मेरठ : उत्तर प्रदेश में बकाया गन्ना भुगतान नहीं देने पर मेरठ मंडल के बागपत जिले में सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव द्वारा मलकपुर चीनी मिल मालिक व अध्यासी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
सहकारी गन्ना विकास समिति मलकपुर के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मलकपुर चीनी मिल पर गन्ना पेराई सत्र 2016-17 का करीब 350 करोड़ रुपया बकाया है,जिसको लेकर किसान आंदोलित हैं। बकाया नहीं मिलने पर किसानों में हाहाकार मचा है। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनकी मांग है कि पिछले पेराई सत्र का भुगतान उन्हें मय ब्याज के दिया जाए। मिल प्रबंधन ने किस्तों में भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बाद भी संपूर्ण भुगतान नहीं किया गया। किसानों की मांग पर डीएम भवानी सिंह खंगारौत और जिला गन्नाधिकारी सुशील कुमार की अनुमति के बाद उन्होंने मिल मालिक उमेश मोदी व अध्यासी आरके शर्मा के विरुद्ध पुलिस में तहरीर दी है।
सचिव की तहरीर पर पुलिस ने उमेश मोदी और आरके शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत कोतवाल हरेराम सिंह का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।