ऐसे घुसेंगे सिनेमाहॉल में: इन नियमों को याद कर लें, तभी देख पाएँगे फिल्म

कोरोना वायरस के चलते देशभर के सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद अब 15 अक्टूबर से सभी सिनेमाहॉल खोलने की इजाजत दे दी हुई है। हालांकि, इसके लिए सिनेमाहॉल के मालिकों और दर्शकों को खास एहतियात बरतनी होंगी।

Update: 2020-10-14 04:41 GMT
cinema hall

कोरोना वायरस के चलते देशभर के सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद अब 15 अक्टूबर से सभी सिनेमाहॉल खोलने की इजाजत दे दी हुई है। हालांकि, इसके लिए सिनेमाहॉल के मालिकों और दर्शकों को खास एहतियात बरतनी होंगी।

यूपी सिनेमाहॉल्स के गाइडलाइन्स

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में खुलने वाले सिनेमाहॉल्स के लिए अलग से गाइडलाइन्स जारी की हैं। इस गाइडलाइन्स के अनुसार गुरुवार यानी 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स और थिएटर खोले जा रहे है। यही अब पहले से आधी आडियंस ही एक वक़्त में हॉल के अन्दर जा पायेगी।

नए नियम करने होंगे फ़ॉलो

केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सभी सिनेमाहॉल खोलने की परमिशन दी है। जिसके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाहॉल्स में जाने के लिए खास गाइडलाइन्स जारी किए हैं।

-शो के अंतराल के बाद यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि शौचालयों में भीड़ न हो।

-सोशल डिस्टेंसिंग और गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का पूरी तरीके से पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें…देसी कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये खुशखबरी

-सिनेमा थिएटर मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति मिल गई है, निर्धारित क्षमता के अधिकतम 50% दर्शकों के साथ खोलने की अनुमति मिली है।

- थीयतर के अंदर का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्स‍ियस और क्रॉस वेंटीलेशन की सुविधा होनी चाहिए।

-लिफ्ट में सीमित क्षमता में लोगों को प्रवेश करने की इजाजत होगी।

-हर शो के बाद स्क्रीन्स को साफ किया जाएगा।

आपको बता दें, कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लहू किए गए ये COVID-19 गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाएगा और इस गाइडलाइन्स को जो फ़ॉलो नहीं करेगा उसपर IPC और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…इस दिग्गज फुटबॉलर को हुआ कोरोना, नहीं खेल सकेंगे आने वाले ये मैच

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News