नाईक ने किया बजरंग दल की ट्रेनिंग का समर्थन, कहा- इसमें कुछ गलत नहीं

Update: 2016-05-25 00:13 GMT

अलीगढ़ः यूपी के राज्यपाल राम नाईक के एक बयान को लेकर फिर विवाद खड़ा हो सकता है। दरअसल, नाईक ने कहा है कि अयोध्या के कारसेवक पुरम में बजरंग दल के सदस्य हथियार चलाने की जो ट्रेनिंग ले रहे हैं, वह गलत नहीं है। बता दें कि बजरंग दल के सदस्यों का फोटो और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे हाथों में रायफल, तलवारें और लाठी लेकर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।

क्या कहा राज्यपाल ने?

-अलीगढ़ के अतरौली में एक कार्यक्रम में गए थे राज्यपाल राम नाईक।

-एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि जो खुद की सुरक्षा नहीं कर सकते, वे देश की भी नहीं कर सकते।

-राज्यपाल ने कहा कि अगर खुद की सुरक्षा की ट्रेनिंग युवा ले रहे हैं, तो गलत नहीं है।

-खुद की सुरक्षा करने की शिक्षा भी जरूरी है, इस ट्रेनिंग का इरादा गलत नहीं होना चाहिए।

-राम नाईक ने कहा कि हर नागरिक को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए।

बजरंग दल की ट्रेनिंग पर उठे थे सवाल

-अयोध्या के कारसेवकपुरम में बजरंग दल के ट्रेनिंग का वीडियो और फोटो वायरल हुए थे।

-इसमें कुछ लोग सिर पर टोपी पहने आतंकवादी जैसे दिखाए गए थे।

-बजरंग दल के यूपी संयोजक सुरेंद्र मिश्रा ने कहा है कि किसी समुदाय की भावना को आहत नहीं करना चाहते।

-सुरेंद्र ने कहा कि किसी ने भी टोपी पहनकर आतंकी की भूमिका नहीं की थी।

आजम ने नाईक पर उठाए थे सवाल

-बता दें कि यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने राज्यपाल राम नाईक पर कई बार उंगली उठाई है।

-एक बार आजम ने कहा था कि राज्यपाल ने राजभवन को संघ का दफ्तर बना दिया है।

-आजम ने ये भी कहा था कि नाईक राज्यपाल के पद पर रहने लायक नहीं हैं।

Tags:    

Similar News