यूपी: ’निवेश मित्र’ को गवर्नेन्स की गोल्ड कैटेगरी में मिला ये प्रतिष्ठित अवार्ड

ज्ञात हो कि निवेश मित्र के उन्नत संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 21 फरवरी, 2018 को किया गया था।;

Update:2019-08-29 21:14 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के सिंगल विण्डो पोर्टल ’निवेश मित्र’ को प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया। निवेशकों और उद्योगपतियों को राज्य में अपनी इकाइयों एवं उद्यमों को स्थापित करने और संचालित करने के लिए विकसित किए गए उत्कृष्ट ऑनलाइन इंटरफेस निवेश मित्र को यह पुरस्कार ‘गवर्नेंस’ की ‘गोल्ड’ श्रेणी में प्रदान किया गया है।

यह अवार्ड अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव तथा अधिशासी निदेशक-उद्योग बंधु, संतोष कुमार यादव को स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर द्वारा प्रदान किया गया।

ए भी पढ़ें...योगी सरकार ने यूपी में प्रस्तावित शिक्षा ट्रिब्यूनल को लेकर अब दी ये सफाई

ज्ञात हो कि निवेश मित्र के उन्नत संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उ.प्र. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 21 फरवरी, 2018 को किया गया था।

उद्योग बन्धु के अधिशासी निदेशक संतोष कुमार यादव ने बताया कि सिंगल विण्डो पोर्टल-“निवेश मित्र” के सदृुढ़ीकरण के परिणामस्वरूप अब कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन करना सम्भव है।

बीस विभागों का एंड-टू-एंड कम्प्यूटरीकरण किया गया है, जो कि उद्योगों व उद्यम से सम्बंधित 118 सेवाएं निवेश मित्र के माध्यम से प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें...मायावती की निगाहें अब दक्खिन भारत पर

उन्होंने बताया कि फरवरी 2018 से अब तक 65,000 उद्यमों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके माध्यम से लगभग 57,000 आवेदन किए गए हैं, जबकि करीब 45,000 स्वीकृतियां प्रदान की जा चुकी हैं।

सभी आवेदन केवल निवेश मित्र के माध्यम से स्वीकार किए जाते हैं

निवेश मित्र में इंटरेक्टिव सूचना विजार्ड के माध्यम से ‘अपने अनुमोदन व प्रोत्साहन जानने’ की सुविधा उपलब्ध है। निर्धारित समयावधि में निर्बाध रूप से अनुमोदनों को जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यथोचित नियमों को अनिवार्य कर दिया है, जैसे कि विभाग निवेश मित्र पर आवेदन प्राप्त करने के 7 दिनों के भीतर केवल एक बार प्रश्न उठा सकता है। सभी आवेदन केवल निवेश मित्र के माध्यम से स्वीकार किए जाते हैं।

स्कॉच अवार्ड में डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को शामिल किया जाता है। यह शासन, समावेशी विकास, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों में उत्कृष्टता, प्रबंधन, कॉर्पाेरेट नेतृत्व, कॉर्पाेरेट प्रशासन, नागरिक सेवा वितरण, क्षमता निर्माण, सशक्तीकरण इत्यादि में उत्कृष्टता को प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़ें...68,500 शिक्षकों की भर्ती का मामला: सामान्य श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों को राहत

 

Tags:    

Similar News