Lucknow News: जेम पोर्टल से खरीदारी करने में यूपी नंबर वन, अब तक 24 हजार करोड़ का हुआ लेन देन
Lucknow News: सरकारी विभागों में सामानों की खरीद में पारदर्शिता लाने और अनियमितताओं को दूर करने के उद्देश्य से शुरु किय गये जेम पोर्टल से खरीदारी करने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है।;
Lucknow News: सरकारी विभागों में सामानों की खरीद में पारदर्शिता लाने और अनियमितताओं को दूर करने के उद्देश्य से शुरु किय गये जेम पोर्टल (GEM Portal) से खरीदारी करने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है। 9 अगस्त 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विजन के हिस्से के रूप में इसे लॉन्च किया गया था। जो गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (Government e Marketplace), देश का नेशनल पब्लिक प्रोक्योरमेंट पोर्टल (National Public Procurement Portal), वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए एंड-टू-एंड ऑनलाइन मार्केटप्लेस है।
जेम-पोर्टल के माध्यम से 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी
जेम की शुरुआत से अब तक प्रदेश में सरकारी कार्यलयों द्वारा 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी जेम-पोर्टल के माध्यम से की गई है। जेम पोर्टल पर उतर प्रदेश के लगभग 14000 क्रेता पंजीकृत हैं और 4.28 लाख से अधिक विक्रेता अपनी उत्पाद एवं सेवाएं जेम पोर्टल पर उपलब्ध करा रहे हे। प्रदेश की क्रय नीति में 25 प्रतिशत की खरीदारी एमएसएमई (सूक्ष्मम एवं लघु उद्दोग) विक्रेताओं से करने का शासनादेश है। प्रदेश के 79 हजार से अधिक सूक्ष्म एवं लघु उद्दोग विक्रेता जेम पोर्टल पर अपनी सेवायें दे रहें है। जिसमें से बहुत सारी महिला उद्दमी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्दमी भी शामिल हैं।
वर्ष 2021-22 में 11274 करोड़ की जेम पोर्टल से की खरीदारी
उतर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11274 करोड़ की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से की गयी है जो देश की पूरी जेम खरीद का 10 प्रतिशत से अधिक है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 21-22 में एक ही वित्तीय वर्ष में GeM ने खरीद मूल्य के 1 लाख करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार कर लिया है। कुल मिलाकर, GeM ने 3.02 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 1 करोड़ से अधिक खरीद बिक्री की सुविधा प्रदान की है। यह पूरे देश में खरीदारों और विक्रेताओं सहित सभी हितधारकों के समर्थन से ही संभव हुआ है। GeM के खरीदार आधार में सभी केंद्र और राज्य सरकार के विभाग, सहकारी समितियां, केंद्रीय और राज्य स्वायत्त निकाय, केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रम और स्थानीय निकाय शामिल हैं।
GeM के विक्रेता आधार की विषम प्रकृति स्पष्ट रूप से 'समावेशीता' के संस्थापक स्तंभ को दर्शाती है। बड़ी कंपनियों और समूहों से शुरू होकर, विक्रेता आधार में देश भर से महिला उद्यमी, स्वयं सहायता समूह और एमएसएमई विक्रेता शामिल हैं। इसके अलावा, एमएसएमई, केवीआईसी उद्योगों, एसएचजी और कारीगरों, बुनकरों आदि के लिए बोर्डिंग अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए जीईएम पोर्टल पर विशेष प्रावधान भी बनाए गए हैं। स्टार्ट-अप संगठनों के लिए जेम स्टार्ट पर अपने उत्पाद का प्रदर्शन करने के लिए एक विशेष पहल है- स्टार्ट अपरनवे।
पिछले 24 महीनों में लगभग 2000 लघु और 460+ प्रमुख कार्यात्मकताओं को किए पेश
बता दें कि 62 हजार पंजीकृत सरकारी खरीदार और 50.90 लाख विक्रेता और सेवा प्रदाता GeM संचालन के आकार और पैमाने के लिए बोलते हैं। अपनी स्थापना के बाद से, GeM लगातार नए उत्पाद और सेवा श्रेणियों के साथ लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में, GeM पर लगभग 300 सेवा श्रेणियां और 10000+ से अधिक उत्पाद श्रेणियां उपलब्ध हैं। इन श्रेणियों में उत्पाद और सेवा प्रसाद के लगभग 44 लाख कैटलॉग हैं। इसके अलावा, GeM एक उभरता हुआ मंच है और पोर्टल में नई सुविधाओं और कार्यात्मकताओं को जोड़ने की दिशा में अथक प्रयास करता है। इस सिद्धांत के अनुरूप, पिछले 24 महीनों में लगभग 2000 लघु और 460+ प्रमुख कार्यात्मकताओं को पेश किया गया है।
इसे एक विचार के रूप में, यह महसूस किया गया है कि GeM भारत के सार्वजनिक खरीद पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के रूप में विक्रेताओं के एक बड़े समूह को प्रभावित करने में सक्षम है। तदनुसार, GeM विक्रेताओं के साथ बातचीत करने और उन्हें नई GeM सुविधाओं और कार्यात्मकताओं के बारे में जागरूक करने के लिए एक अखिल भारतीय 'विक्रेता संवाद' की योजना बनाई गई है जो उनके लिए पोर्टल पर काम करने के लिए अनुकूल है। संवाद के माध्यम से, इन विक्रेताओं को अपने अनुभवों के बारे में बताने और दूसरों से सीखने और प्रेरित होने के लिए इसे साझा करने की भी योजना है।