UP पुलिस NO ENTRY में जाने का लेती है 10 रुपए टैक्स, खुलेआम वसूली कर रही अखिलेश की Dial 100
राजधानी में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। ताबड़ातोड़़ हत्या और लूट से लोगों में दहशत है। वहीं राजधानी पुलिस इन सबसे बेफिक्र पहले की तरह वसूली पर लगी हुई है।आलम यह है कि नो एंट्री में जाने के नाम पर पुलिस वाले ट्रक वालों से 10 रुपए से लेकर 50 और 100 रूपए तक में पास दे रहे हैं। newstrack.com के साथ तस्वीरों में देखिए कि कैसे पुलिस वाले खुलेआम वसूली कर रही हैं।
लखनऊ : राजधानी में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताबड़ातोड़़ हत्या और लूट से लोगों में दहशत है। वहीं पुलिस इन सबसे बेफिक्र पहले की तरह वसूली पर लगी हुई है।
आलम यह है कि नो एंट्री में जाने के नाम पर पुलिस वाले ट्रक वालों से 10 रुपए से लेकर 50 और 100 रूपए तक में पास दे रहे हैं। newstrack.com के साथ तस्वीरों में देखिए कि कैसे पुलिस वाले खुलेआम वसूली कर रही हैं।
डायल 100 कर रही वसूली
-मड़ियांव गांव नहर के पास रोजाना बड़ी संख्या में लोडेड और ओवरलोडेड ट्रकों की आवाजाही रहती है।
-रविवार को भी एक ओवरलोडेड ट्रक मड़ियांव गांव नहर के पास से नो एंट्री में घुसने लगा।
-यह देखकर डायल 100 की बाइक पर सवार पुलिसकर्मी ट्रक की ओर बढ़ा और उसे रुकने का इशारा किया।
-इस पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक साइड में लगाया और क्लीनर ने 10 रूपए का नोट पुलिसकर्मी को थमाया।
-डायल 100 की गाड़ी संख्या यूपी 32 बीजी 6167 पर तैनात पुलिसकर्मी ने नोट अपने हाथों से लेकर जेब में रख लिया।
-इसके बाद ओवरलोडेड ट्रक आराम से नो एंट्री में प्रवेश कर गया।
-स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तो महज एक उदाहरण है।
-दिनभर में सैंकड़ों ट्रक यहां से नो एंट्री में प्रवेश करते हैं और पुलिस वाले दस-दस रूपए लेकर उन्हें पास करा देते हैं।
श्रवण साहू के कातिलों को पकड़ने में पुलिस रहीं नाकामयाब
-हाल ही में राजधानी के सआदतगंज में रहने वाले श्रवण साहू को जेल में बंद अकील अंसारी के गुर्गों ने मौत के घाट उतार दिया।
-खुलेआम हुए इस हत्याकांड से पुलिस की काफी किरकिरी हुई।
-तत्काल प्रभाव से तीन टीमें गठित करके अपराधियों की धर-पकड़ की कवायद तेज की गई है।
-लेकिन अभी तक लेडी सिंघम और उनकी टीम अपराधियों का पता लगाने में नाकाम रही हैं।
-उधर इन सब चीजों से बेफिक्र राजधानी पुलिस मस्ती से वसूली के काम में लगी हुई है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...