विदेश में बेटे की मौत, शव भारत लाने के लिए मां-बाप ने लगाई PM से गुहार

Update:2016-06-09 15:10 IST

वाराणसी: एक मां-बाप ने अपने बेटे के शव को विदेशी धरती से भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। वाराणसी का रहने वाला सुनील पैसे कमाने के लिए विदेश गया था, जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को भारत लाने के लिए परिजन प्रयास कर रहे हैं। परिजनों ने इसके लिए पीएम, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है।

पैसे कमाने के लिए गया था

-वाराणसी के पिन्ड्रा विधानसभा के अमौत गांव का रहने वाला सुनील शर्मा (24) पिछले साल सूडान (साउथ अफ्रीका) पैसे कमाने के लिए गया था।

-जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

शीशे की फैक्ट्री में काम करता था

-सुनील के भाई अनिल शर्मा और पिता यशनाथ शर्मा ने बताया कि सुनील शीशे की एक फैक्ट्री में काम करता था

-इस फैक्ट्री में बैटरी का लेड गलाने का काम होता था।

-परिजनों का कहना है कि सुनील से 22 मई को आखिरी बार बात हुई थी और 4 जून को खबर आई कि उसकी मौत हो गई।

-मौत का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया।

परिजनों को जल्द मिले बेटे का शव

-सुनील के परिजन चाहते हैं कि सुनील का शव जल्दी से जल्दी उन्हें मिल जाए।

-सुनील के घर में पिछले 5 दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

-सुनील की शादी दो साल पहले ही जानकी देवी से हुई थी। सुनील की आठ महीने की एक बेटी है।

-सुनील के पिता सैलून की दुकान चलाते हैं।

-बेटे की मौत से माता- पिता का रो- रोकर बुरा हाल है।

-वहीं पत्‍‌नी जानकी देवी रह रहकर बेहोश हो जा रही है।

Tags:    

Similar News