Varanasi News: कोरोना गाइडलाइन पर भारी पड़ा राजनेताओं का चुनावी जोश, नामांकन के दौरान जमकर उड़ाई धज्जियां

Varanasi News: वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के दौरान अधिकांश कार्यकर्ताओं के चेहरे पर ना तो मास्क था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।;

Report :  Ashutosh Singh
Published By :  Ashiki
Update:2021-06-26 17:24 IST

 नामांकन के दौरान उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ (फोटो-सोशल मीडिया)    

Varanasi News: देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले तेजी से सामने आते जा रहे हैं। संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते यूपी सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। बावजूद इसके ना तो आम जनता को इसकी परवाह है और ना ही राजनेता कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। इसकी बानगी देखने को मिली वाराणसी में। यहाँ पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ता कोरोना के खतरे को दावत देते हुए नजर आए। नामांकन के दौरान अधिकांश कार्यकर्ताओं के चेहरे पर ना तो मास्क था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ

शनिवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय पर गहमग़हमी देखने को मिल रही थी। दोपहर होते-होते भीड़ बढ़ने लगी. जुलूस की शक्ल में सपा और भाजपा कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंच गए। हालांकि इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं, वो हैरान करने वाली थी। मुख्यालय पर मौजूद अधिकांश कार्यकर्ता बगैर मास्क के नजर आये। यही नहीं कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं था। हैरानी इस बात की हैं कि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने भी कार्यकर्ताओं के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।


सफाई देते नजर आएं कैबिनेट मंत्री

आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा की ओर से जहां चंदा यादव ने नामांकन किया वहीं बीजेपी की ओर से पूनम मौर्या ने पर्चा भरा। इस दौरान दोनों ही पार्टियों के दिग्गज मौजूद थे। बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी पहुंचे थे। नामांकन में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाए जाने की खबर पर ज़ब उनसे प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने साफ कहा की जिला प्रशासन को ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News