Varanasi News: तिरंगा यात्रा पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास, चार जगहों पर लगेगा 100 फिट का राष्ट्रध्वज

Varanasi News: राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि 100-100 फिट ऊंचे तथा 20Û30 फिट के चार झंडे लगाये जाएंगे। जो काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय, आशापुर चौराहा तथा अम्बेडकर पार्क कचहरी पर स्थापित किए जाएंगे।

Update: 2023-08-13 14:29 GMT
मेयर अशोक तिवारी के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन: Photo- Newstrack

Varanasi News: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर आज वाराणसी के सर्किट हाउस में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु, रवींद्र जायसवाल, हंसराज विश्वकर्मा, मेयर अशोक तिवारी के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है। जिससे देशवासियों में जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर देश के प्रति भावनात्मक प्रेम और सम्मान जागृत हो।

आजादी के दिन की पूर्व संध्या को बनाया जाएगा यादगार

राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि 100-100 फिट ऊंचे तथा 20Û30 फिट के चार झंडे लगाये जाएंगे। जो काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय, आशापुर चौराहा तथा अम्बेडकर पार्क कचहरी पर स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा चार अन्य स्थानों लहुराबीर, यूपी कालेज, भारत माता मंदिर तथा पटेल चौक मलदहिया पर ऐसे ही झंडे लगाने का प्रस्ताव है। 14 अगस्त को शाम 4 बजे काशी विद्यापीठ भारत माता मंदिर से तथा शाम 5 बजे सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय से पैदल मार्च निकाला जाएगा। जो लगभग एक किलोमीटर तक चलेगा। इस दौरान तिरंगा हाथ में लेकर देश भक्ति गीत बजाते हुए चलेंगे साथ ही सेना के अधिकारियों से उनके बैण्ड भी लेकर चलने की अपेक्षा की गई है।

14 अगस्त देश के लिए काला दिनः दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने कहा कि 14 अगस्त देश के लिए काला दिन था, जिस दिन विभाजन के नाम पर देश को बांटा गया। विभाजन की विभीषिका झेलने वाला राज्य पंजाब इस देश का सबसे समृद्धशाली राज्य था। उसके लोग विस्थापित हुए। पश्चिम बंगाल का बंटवारा हुआ, उस बंटवारे के बाद लाखों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। कितनी संपत्ति उजड़ गई। ट्रेनें आती थीं तो लाशों से भरकर आती थीं। निश्चित ही देश के लिए वो पीड़ादाई दिन रहा। हम उसको याद करने के लिए एकत्र हुए हैं और इसके लिए कल एक मौन जुलूस का आयोजन किया गया है। जो भारत माता मंदिर से शुरू होकर सरदार पटेल जी की प्रतिमा तक जाकर समाप्त होगा। केंद्र के अभियान के तहत हर घर तिरंगा लगाया जाएगा। पूरे देश को कल तिरंगामय कर देना लक्ष्य है।

Tags:    

Similar News