वाराणसीः रविवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। वसुंधरा राजे इलाहाबाद में हो रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आई हैं।
बाबा के दर्शन
-रविवार सुबह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया राजे वाराणसी पहुंचीं।
-बीजेपी के दूसरे नेताओं की तरह उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेका।
-इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वसुंधरा राजे सीधे काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव बाबा के दर्शन-पूजन के लिए गईं।
-उन्होंने विश्वनाथ दरबार में पूजन अर्चन के बाद मां अन्नपूर्णा के भी दर्शन किये।
-वसुंधरा राजे मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भी जाएंगी।
-वसुंधरा राजे से पहले भी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी आते रहे हैं।
-वह इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आई हैं।