कौशांबी: एक ऐसा गांव जहां रात को आने से लोग घबराते हैं क्योंकि यहां आवाजे आती हैं 'जागते रहो'। जी हां! पूरामुफ्ती इलाके के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में लोग भूतों से नहीं बल्कि इसानों की आवाजों से डरते हैं। दरअसल गांव में चोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान लोगों ने गांव की सुरक्षा का मोर्चा खुद संभाल लिया है। वह अब पहरेदार बन गए हैं।
इसके लिए बाकायदा एक ड्यूटी रजिस्टर भी बनाया गया है। हर दिन गांव के अलग-अलग मोहल्ले से लोग मिलकर रात को पहरेदारी करते हैं। गांव वालों के इस प्रयास की पुलिस भी सराहना कर रही है।
क्या है पूरा मामला
-कौशांबी के पूरामुफ्ती इलाके में एक छोटा सा कस्बा रसूलाबाद उर्फ कोइलहा है।
-यहां के लोग हांथो में डंडे और टार्च की रोशनी जलाकर लोगों को आवाज देते हैं जागते रहो।
-जिससे कोई चोर बदमाश गांव में न घुस सके और गांव के लोग सुकून से सो सकें।
-इस गांव में अक्सर लोगों की भैंस, साइकिल, गड़ियां चोरी हो जाती थीं।
गांव में अब नहीं होती हैं चाेरियां
-सूचना के बाद पुलिस भी घंटों बाद पहुंचती थी।
-गांव के लोगों की मानें तो सुरक्षा के साथ ही उनकी सेहत भी ठीक रहती है
-गांव वालों के इस प्रयास से इलाके में चोरियां बंद हो गई हैं।
-अब गांव के लोग सुकून से अपने घरों में रहते हैं।