Sonbhadra Crime News: आठवीं की छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sonbhadra Crime News: 15 दिन पहले लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।

Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-14 00:42 IST

रेप के आरोपी (फोटो: सोशल मीडिया)

Sonbhdra Crime News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से करीब 15 दिन पहले लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण प्रकाश में आने के बाद अपहरण में दर्ज मामले को मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म में तब्दील करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता कक्षा आठ की छात्रा है। पूछताछ के बाद आरोपियों को शाम को रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया, जहां न्यायिक हिरासत में लेकर दोनों को जिला कारागार भेज दिया गया।

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को लापता होने का मामला प्रकाश में आया था। बीते 27 जून को पुलिस को तहरीर देकर किशोरी के पिता ने जानकारी दी थी कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली उसकी बेटी अचानक लापता हो गई है। उसे पूरा शक है कि गांव के बगल का ही युवक उसे लापता करने में शामिल है। इसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो किशोरी मड़िहान थाना क्षेत्र से बरामद हुई।
वहां से लाकर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला मधुपुर इलाके के निवासी दो युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गए थे। एक कमरे में बंधक बनाकर कई दिन उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। पूछताछ के बाद उसे बालिका बाल गृह में निरुद्ध करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। मंगलवार को दोनों आरोपी पकड़ लिए गए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता और आरोपियों से पूछताछ के बाद अपहरण में दर्ज मामले को धारा 363, 376डी आईपीसी और 5G/6 पाक्सो एक्ट के तहत तरमीम कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी विमलेश मौर्या (23) और अजय मौर्या उर्फ पिंटू (21) निवासी बहेरवा टोला, बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज का उक्त धाराओं के तहत चालान कर दिया गया है।


तमिलनाड से दबोचा गया अपहरण का आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घोरावल पुलिस ने अपहरण के एक आरोपी को तमिलनाडु जाकर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया कि दिनेश कुमार पुत्र विजय लाल निवासी छोटकापुर, थाना शाहगंज के खिलाफ एक किशोरी को अगवा करने के आरोप में धारा 363, 366 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। अपह्रता को सकुशल बरामद करते हुए। पुलिस ने उसे कोराटूर, अम्बाटूर, चेन्नई, तमिलनाडु से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई उसके साथ अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। मंगलवार को पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया।


Tags:    

Similar News