Sonbhadra News: डिप्टी CM का निर्देश सड़क को नहीं करा पाया गड्ढामुक्त, अब विधायक को देना पड़ रहा जनता को जवाब

Sonbhadra News: भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का चला अभियान वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग को झारखंड से जोड़ने वाले कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर हवा-हवाई साबित हो रहा है।;

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-07-17 12:47 IST

Sonbhadra News: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का चला अभियान वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग को झारखंड से जोड़ने वाले कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर हवा-हवाई साबित हो रहा है। मार्च 2018 में कोन में आयोजित 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे 'डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा' इस सड़क की हालत देख हैरान रह गए थे।

उस समय उनको तेलगुड़वा से कोन के बीच की लगभग 10 किमी दूरी हिचकोले खाते हुए पूरी करनी पड़ी थी। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही उन्होंने तत्कालीन सांसद छोटेलाल खरवार और मौजूदा विधायक भूपेश चौबे से इसकी जानकारी ली और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत की।

15 दिन के भीतर सड़क दुरुस्त

इसके बाद फोन से मुख्यमंत्री से बात करके सड़क मरम्मत के लिए तत्काल दो करोड़ आवंटित कराने की घोषणा की। मंच से ही डीएम से कहा कि वह पत्रावली पूरी करें। शासन से हर हाल में 31 मार्च तक दो करोड़ भेज दिए जाएंगे। हिदायत दी कि दस से 15 दिन के भीतर सड़क दुरुस्त हो जानी चाहिए, लेकिन सड़क की खराब हालत बनी रही।

वर्ष 2020 में भारी वाहनों के आवागमन का हवाला देते हुए लोक निर्माण विभाग की ने सीसी रोड के निर्माण के लिए 106 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाई। बावजूद अब तक इस सड़क को गड्ढा मुक्त देखने का ख्वाब पूरा नहीं हो सका। अब जब 2022 का चुनाव नजदीक आ रहा है तो सत्ता पक्ष के विधायक को इस क्षेत्र की जनता के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है।

शुक्रवार को कोन परिक्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे को सड़क की खराब स्थिति को लेकर जनता के सवालों से रूबरू होना पड़ा। उन्होंने सड़क पर बने गड्ढों के पास खड़े होकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता की और शाम तक सड़क को हर हाल में चलने लायक बनाने की हिदायत दी।


गड्ढों में थोड़ी गिट्टी-मिट्टी डलवाकर अधिकारियों ने तत्परता भी दिखाई लेकिन थोड़ी भी अच्छी बारिश होने की दशा में सड़क की क्या हालत होगी? अंदाजा लगाया जा सकता है। सवाल उठता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने में लगभग 6 माह का समय ही बचा माना जा रहा है।

ऐसे में भाजपा सरकार का यह कार्यकाल कोन-तेलगुड़वा मार्ग को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त बनाने का वायदा पूरा कर पाएगा या फिर इस रास्ते से आवागमन करने वालों को अगली सरकार का इंतजार करना पड़ेगा? बड़ा सवाल बना हुआ है।

एक्सईएन का दावा, जल्द शुरू होगा निर्माण:

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दो के एक्सईएन रामस्वरूप का कहना है कोन-तेलगुड़वा मार्ग के निर्माण के लिए नया इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। दो-तीन दिन में उसे फाइनल कर मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि बालू लदी ट्रकों के परिवहन के कारण सड़क की हालत खराब हो जा रही है। इसलिए सीसी रोड के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है। सड़क ओवरलोड वाहनों का भी भार सहने में सक्षम हो इसके लिए आईआईटी रुढ़की की टीम बुलाकर परीक्षण करा लिया गया है। विधायक, सांसद और प्रभारी मंत्री की तरफ से भेजे जा रहे प्रस्ताव को शीघ्र मंजूर कराने का आश्वासन मिला है।-

Tags:    

Similar News