Sonbhadra News : म्योरपुर हवाई पट्टी से नहीं शुरू हो पाई उड़ान, डीएम ने जताई नाराजगी

Sonbhadra News : म्योरपुर स्थित निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्माण करने वाली एजेंसी आरके मिश्रा कंस्ट्रक्शन के विवेक चंद्रवंशी से निर्माण के प्रगति की जानकारी ली।

Published By :  Shraddha
Update:2021-11-16 23:08 IST

 म्योरपुर हवाई पट्टी से नहीं शुरू हो पाई उड़ान

Sonbhadra News :  प्रदेश के मौजूदा सरकार कुछ महीनों में अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं लेकिन उसकी प्राथमिकताओं में शामिल म्योरपुर हवाई पट्टी (myorpur airstrip) से अभी उड़ान शुरू नहीं हो पाई है। निर्माण कार्यों में देरी ने शासन स्तर से अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने और नवंबर से उड़ान शुरू कर देने के दावों की हवा निकाल दी है। हालत यह है कि मंगलवार की शाम निर्माणाधीन एयरपोर्ट (हवाई पट्टी के विस्तार कार्य) का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी टीके शीबू (District Magistrate TK Sheebu) भी उड़ान शुरू होने या निर्माण कार्य पूर्ण होने को लेकर कोई दावा नहीं कर पाए। उन्होंने कार्य के निरीक्षण के साथ है एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ देर तक बैठक भी की लेकिन कार्य कब तक पूरा हो जाएगा इसको लेकर सटीक दावा सामने नहीं आ सका। कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने निर्माण एजेंसी को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कार्य की गति तेज न होने पर कड़ा कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।

मंगलवार की शाम म्योरपुर स्थित निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्माण करने वाली एजेंसी आरके मिश्रा कंस्ट्रक्शन (RK Mishra Construction Agency) के विवेक चंद्रवंशी से निर्माण के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि फायर स्टेशन, सब स्टेशन, एसी टर्मिनल विंग का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के लिए 45 करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित की गयी है। निर्माण कार्य की गति धीमी क्यों है? इसका संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

 म्योरपुर स्थित निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण

DM ने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इससे जुड़ी बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से सड़क निर्माण के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया कि सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारी से भी जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने बताया कि म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण को लेकर चल रहे निर्माण कार्य में वन विभाग की तरफ किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

डीएम कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आने पाए, इसके लिए कार्यदायी संस्था और अधिकार आपसी समन्वय स्थापित करते हुए, कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हीरालाल वर्मा को निर्देशित किया कि जिन किसान बंधुओं की जमीन एयरपोर्ट और सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग की गई है, उन किसानों को मुआवजा के धनराशि का वितरण जल्द किया जाना सुनिश्चित करें।

डीएम ने जताई नाराजगी

उप जिलाधिकारी रमेश कुमार को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में यदि जमीन से संबंधित कोई समस्या हो, तो उसका निस्तारण प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। वन विभाग के एसडीओ कुंज बिहारी वर्मा, एक्सईएन जल निगम गौरव प्रताप सिंह, एई लोक निर्माण विभाग अमित सिंह को भी जरूरी निर्देश दिए गए। बता दें कि तीन-चार माह पूर्व सीएम के निजी सचिव एस प्रसाद ने म्योरपुर का दौरा किया था और एयरपोर्ट के कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही कार्य को हर हाल तक अक्टूबर में पूर्ण करने के निर्देश दिए थे उम्मीद जताई थी कि अक्टूबर में कार्य पूर्ण होने के बाद नवंबर से उड़ान शुरू हो जाएगी उन्होंने नूरपुर में नवंबर से उड़ान शुरू करने को सरकार की प्राथमिकता में शामिल होने की बात कही थी लेकिन कार्य में लेटलतीफी का क्रम बना रहने से जहां नवंबर से उड़ान शुरू होने की उम्मीद धरी रह गई। वहीं आने वाले नए साल (2022) में यह सौगात कब तक सुलभ हो पाएगी? फिलहाल इस संबंध में कुछ कह पाना मुश्किल हो गया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News