Sonbhadra News: सड़क निर्माण में गड़बड़ी से खफा ग्रामीणों का प्रदर्शन, काम रोका, लगाए नारे

Sonbhadra News: विंढमगंज क्षेत्र के मूड़ीसेमर से होकर गुजरने वाली प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री के प्रयोग ने ग्रामीणों को गुस्सा कर दिया।;

Published By :  Shraddha
Update:2021-11-16 18:51 IST

सड़क निर्माण में गड़बड़ी से खफा ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News: सड़कों की खस्ताहाली से नाराज ग्रामीणों ने अब सड़क निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी के खिलाफ आक्रोशित होना शुरू कर दिया है। मंगलवार को विंढमगंज क्षेत्र (Wyndhamganj area) के मूड़ीसेमर से होकर गुजरने वाली प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण (Prime minister road construction)  में निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री के प्रयोग ने ग्रामीणों को गुस्सा कर दिया। इस पर नाराजगी जताते हुए ग्रामीण ब्रह्म बाबा पीपर के पास सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करते हुए 'ठेकेदार की मनमानी नहीं चलेगी' 'जेई की मौजूदगी में काम हो' 'मानक की अनदेखी नहीं चलेगी' के जमकर नारे लगाए। मानक के अनुरूप ही कार्य करने की हिदायत देते हुए जेई की मौजूदगी होने तक काम रुकवा दिया। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए, कार्य करा रही श्रीनाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी (Shreenath Construction Company) के ठेकेदार उपेंद्र सिंह ने भी काम बंद करवाना ही उचित समझा। ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जेई की मौजूदगी में कार्य कराया जाएगा।

विंढमगंज क्षेत्र में रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (Rewa-Ranchi National Highway) से होकर गुजरने वाली प्रधानमंत्री सड़क जो मुडिसेमर, मेदनीखाड़, धूमा, छतवा, छतरपुर, हरपुरा, बरखड़ होते निर्माणाधीन कनहर परियोजना तक जाती है। इस सड़क जगह जगह इतने गड्ढे हो गए थे कि बरसात के दिनों में यह पता ही नहीं चलता था कि रोड गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क।

 सड़क निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी 

ग्रामीणों के लगातार विरोध के बाद काम भी शुरू हुआ तो निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग की जाने लगी। मूड़ीसेमर प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार पासवान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पासवान, ओमप्रकाश यादव आदि का कहना था कि ठेकेदार गड्ढे में गिट्टी डालकर कोरमपूर्ति कर रहा है। इससे जहां एक ओर सड़क की मरम्मत हो रही है, वहीं दूसरी ओर से उखड़ती जा रही है।

ग्रामीणों का कहना था कि कई बार आवाज उठाने के बाद किसी तरह सड़क का निर्माण शुरू हुआ। अब उसमें मानकों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, ठेकेदार उपेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए फिलहाल काम बंद करा दिया गया है। हमें सिर्फ मरम्मत का ठेका मिला है। ग्रामीण पटरी बनाने का भी मांग कर रहे हैं। अब जेई की उपस्थिति में ही काम कराया जाएगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News