वोट दो-सोफा लो: बहराइच में प्रधान प्रत्याशी ने जीत के लिए दिया ऑफर

प्रत्याशी द्वारा चुनाव जीतने पर मतदाताओं को सोफा सेट देने की बात कही गयी है। जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

Reporter :  Anurag Pathak
Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update: 2021-04-28 02:35 GMT

डिजाइन फोटो, (साभार-सोशल मीडिया )

बहराइच: जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) का चौथे चरण में २९ अप्रैल को चुनाव होना होना है । चुनाव में जितने के लिए प्रत्याशी आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रलोभन दे रहें हैं । नानपारा इलाके के ग्राम प्रधान प्रत्याशी के नाम से पोस्टर(Poster) छपवाया गया है।

जिसमें प्रत्याशी द्वारा चुनाव जीतने पर मतदाताओं को एक सोफा सेट देने की बात कही गयी है। साथ ही इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को दो वर्ष तक ही मिलेगा। 

प्रत्याशी ने दिया ऐसा ऑफर

बलहा विकास खंड के ग्राम पंचायत नानपारा देहात से पूर्व प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह कन्नी मिला है। प्रधान प्रत्याशी के नाम से हरिप्रकाश शर्मा द्वारा पोस्टर छपवाया गया है। जिसमें प्रधान पद जीतने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा एक सोफा सेट मतदाताओं को दिया जाएगा। सोफा सेेट (तीन सीटर एक पीस, सिंगल सीटर दो पीस) का रहेगा।

सांकेतिक तस्वीर, (साभार-सोशल मीडिया )

साथ ही योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा के नीचे वाली कन्याओं के विवाह पर दो वर्ष के लिए लागू किया गया है। यह पोस्टर मिलते ही क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा से शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने नानपारा कोतवाल हर्षवर्द्धन को पोस्टर देकर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उपजिलाधिकारी का कहना है कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। फिर भी मामले की जांच का निर्देश कोतवाल को दिया गया है। इस मामले में ग्राम प्रधान प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने मतदाताओं को लाभ देने वाला पोस्टर छपवाने से इंकार कर दिया।

Tags:    

Similar News