अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने की अधेड़ की जमकर पिटाई
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल;
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक महिला से अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने बीती रात एक अधेड़ को पकड़कर उसे जमकर पीटा। ग्रामीणों के हाथों पीटे अधेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीटाई के दौरान अधेड़ अपने दोनों हाथों को जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा पर ग्रामीणों ने एक न सुनी।
जानकारी के अनुसार घटना जिले के खीरो थाना अंतर्गत कस्बे की है। बताया जा रहा है कि कस्बे में ही फल की दुकान लगाने वाला पप्पू बीती रातएक महिला के घर में घुस गया और महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को हुई बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और महिला के घर को पहले चारो ओर से घेरा ताकि आरोपी भागने न पाए। इसके बाद दो-चार ग्रामीण महिला के घर में और पप्पू को बाहर लाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है की बराबर ये सूचना मिल रही थी कि पप्पू का महिला से अवैध संबंध है और वो मौका पाते ही महिला के घर में जाता है।
आरोपी पप्पू का कहना है कि वो महिला को पानी देने के लिए आया था जहां ग्रामीणों ने उसको मारा पीटा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से उसे बचाया। इस बाबत थानाध्यक्ष खीरो बृजमोहन ने बताया कि कस्बे वाले आरोप लगा रहे हैं कि फल विक्रेता जो फल देने के बहाने गया था और वो विधवा औरत है उसके साथ गलत काम कर रहा था। इसीलिए कस्बे वालों ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि इसको लेकर 151 की कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि अधेड़ जिसके घर मे घुसा था उस औरत का कहना है कि कस्बे वाले आए दिन हमको परेशान करा करते हैं।
पहले भी हो चुका है पिटाई का वीडियो वायरल
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज कल आए दिन ऐसी खबरे सुनने और देखने को मिल रही हैं। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमे दबंगों ने मजदूर को जमकर पीटा था। उसका दोष इतना ही था कि उसमे अपनी मेहनत की मजदूरी मांग ली थी। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन इतने बुलंद हैं की अपराधी जहां चाहते हैं वहीं पर मामला खुद ही निपटाने लगते हैं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में मजदूरी का पैसा मांगना युवक को भारी पड़ गया था। दबंगो ने युवक को दी तालिबानी सजा, लात घुसो से जमकर पीटा। नवनिर्वाचित प्रधान पर है युवक की पिटाई का आरोप लगा है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। भदोखर थाना क्षेत्र के सिमरा ग्राम पंचायत की घटना है। सिमरा ग्राम प्रधान चंदन सिंह द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर जमकर पिटाई कर दी गई थी, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया वहीं भदोखर थाना अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पंकज मिश्रा, राजेश प्रतापगढ़ का रहने वाला है वह पंकज मिश्रा व राजेश के साथ पैसे का लेनदेन का मामला है जिसको लेकर सिमरा प्रधान से उसको पिटवाया है। एप्लीकेशन के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।रायबरेली ही नहीं लगभग हर जगह ऐसी ही घटना सुनने को मिलती हैं। मामले पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को सख्त होकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि बिना वजह किसी निर्दोष की पिटाई न हो सके।