मध्यप्रदेश-मिजोरम में कल पड़ेंगे वोट, इनकी साख पर लगा है दांव
मध्यप्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनावों में 28 नवंबर को मतदान है। ऐसे में यहां सोमवार शाम ही चुनाव प्रचार थम गया। बात दें, एक ही चरण में मध्यप्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की कुल 40 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा।
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनावों में 28 नवंबर को मतदान है। ऐसे में यहां सोमवार शाम ही चुनाव प्रचार थम गया। बात दें, एक ही चरण में मध्यप्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की कुल 40 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। मध्यप्रदेश में जहां बीजेपी पिछले 15 सालों से राज कर रही है तो वहीं मिजोरम में पिछले 10 सालों से कांग्रेस का राज है।
यह भी पढ़ें: मंगल की धरती पर ‘मार्स इनसाइट लेंडर’ को उतारकर नासा ने रचा इतिहास
ऐसे में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो और मिजोरम में वयोवृद्ध ललथनहवला की साख दांव पर लगी हुई है। बुधवार को दोनों जगह मतदान होना है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सुबह आठ बजे से पांच बजे तक एमपी विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। इस दौरान पांच करोड़ तीन लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान का करेंगे दौरा, यहां जनसभा को करेंगे सम्बोधित
यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव: आज दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे PM