बिना मास्क रोकने पर गुस्साः महिला बनी विकास दूबे, बोली आप जैसों को ही मारता था

कानपुर के कोतवाली के बड़ा चौराहा पर रविवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने कार रुकवाई, जिससे नाराज महिला कारोबारी पुलिस से उलटा भिड़ गई।;

Update:2020-07-13 13:03 IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी अपनी तरफ से लोगों से हर नियम का सख्ती से पालन करा रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पुलिसकर्मियों द्वारा टोके जाने पर उलटा उन पर ही भड़क जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है कानपुर से।

आप जैसे लोगों को ही विकास दुबे गोली से मार देता था

कानपुर के कोतवाली के बड़ा चौराहा पर रविवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने कार रुकवाई, जिससे नाराज महिला कारोबारी पुलिस से उलटा भिड़ गई। महिला काफी देर तक पुलिस से बहस करती रही। केवल इतना ही महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप जैसे लोगों को ही विकास दुबे गोली से मार दिया करता था।

यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर छाये कोरोना के बादल, एक दिन में आये इतने संक्रमित मामले

बिना किसी कार्रवाई महिला को छोड़ दिया गया

मास्क ना लगाने पर पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी रोके जाने से नाराज महिला काफी देर तक पुलिस से बहस करती रही। बाद में सीओ कोतवाली के समझाने पर उसने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। हालांकि बिना किसी कार्रवाई ही पुलिस ने महिला को जाने दिया। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कोतवाली पुलिस बड़ा चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

यह भी पढ़ें: हज यात्रा पर बड़ी खबर: जारी हुई गाइडलाइन, ऐसा करने पर लगेगा लाखों का जुर्माना

इसलिए रोकी गई थी महिला की गाड़ी

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने परेड की ओर से आ रही एक कार में चालक और पिछली सीट पर बैठी महिला के मास्क ना पहनने पर रोक लिया। इससे नाराज महिला ने खुद को वकील और रिफाइनरी कारोबारी बताते हुए पुलिस वाले पर हेकड़ी दिखाने की कोशिश की। इसके बाद महिला एसआई ने मास्क न लगाने और नंबर प्लेट सही ना महिला का चालान काटने की बात कही। इस पर गुस्से में महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप जैसे लोगों को ही विकास दुबे गोली से मार दिया करता था।

यह भी पढ़ें: शराब पर बैनः ये देश बना दुनिया का नया हॉटस्पॉट, खतरनाक हैं हालात

सीओ के समझाने के बाद महिला ने पुलिसकर्मियों से मांगी माफी

उसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत सीओ कोतवाली राजेश कुमार पांडेय से की। घटनाक्रम के बारे में जानकारी पाने के बाद सीओ मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने के साथ-साथ नियमों के बारे में बताते हुए उससे मास्क लगाने को कहा। सीओ के समझाने के बाद महिला ने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। कोतवाली प्रभारी संजीव कांत ने बताया कि महिला को माफी मांगने पर बिना किसी कार्रवाई जाने दिया गया।

यह भी पढ़ें: पायलट के पास 3 रास्ते: बदलेंगे राजस्थान के राजनीतिक मायने, सबकी निगाहें टिकी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News