योगी सरकार ने योग को अनिवार्य विषय में किया शामिल, एक लाख टीचरों की होगी भर्ती

Update:2018-07-15 09:25 IST

कानपुर: पिछले तीन वर्षों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नगर कमेटी और उत्तर प्रदेश योग एसोशियेशन योग को अनिवार्य विषय बनाने बनाने की मांग कर रहा था। शिक्षा विभाग ने योग को अनिवार्य विषय में शामिल करने की घोषणा की तो बीते शनिवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के सड़कों पर उतर आये और मिष्ठान वितरण किया। प्रदेश सरकार पहले चरण में एक लाख योग टीचरों की भर्ती भी करेगी।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले मोदी ने टटोला काशी के प्रबुद्धजनों का मन, विकास कार्यों पर की चर्चा

योग को अनिवार्य विषय में शामिल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एतिहासिक कदम उठाया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को जब जानकारी मिली कि शिक्षा विभाग ने योग को अनिवार्य विषय में शामिल कर लिया है ख़ुशी से झुमने लगे। दरसल बीजेपी के जिलाध्यक्ष और कानपुर के कार्यकर्ता कई बार इस सम्बन्ध मुख्यमंत्री से मुलाकात भी कर चुके है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के मुताबिक जीवन में योग के महत्त्व को जन-जन तक पहुचाकर लाभ दिलाने के लिए बहुत ही अच्छा निर्णय दिया है। सरकार एक लाख योग टीचरों की भर्ती करेगी जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।

आज के स्पर्धा के दौर में हर शख्स तनाव महसूस करता है, जब से लोगो ने योग को अपनाया है करोड़ों लोगों को इसका लाभ भी मिला है। सरकार ने योग एसोशियेशन को एक साल की ट्रेनिंग देकर रेफरी का डिप्लोमा देने के लिए भी अधिकृत किया है।

Tags:    

Similar News