लखनऊ : राजकीय बालिका इंटर कालेज विकास नगर में त्रिवेणी सेवा संस्थान ने योगा ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया। इसमें स्वामी प्रज्ञानंद ने छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया व इसके महत्व को भी बताया।
आपको बता दें, सूबे के स्टूडेंट्स में योगा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य परियोजना निदेशालय ने दो हजार स्कूलों का चयन किया है। इन स्कूलों में दो माह या 48 घंटे की ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को दी जानी है। इसके अंतर्गत त्रिवेणी सेवा संस्थान को सूबे के 16 जिलों के 500 स्कूलों में ट्रेनिंग देने का जिम्मा सौंपा गया है।
ये भी देखें: UP: फिजिकल एजुकेशन में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अब ‘योगा’ भी शामिल
लखनऊ के इन स्कूलों में होगी ट्रेनिंग
जूनियर हाईस्कूल मस्तेमऊ, जूनियर हाईस्कूल रतियामऊ, जूनियर हाईस्कूल सुरियामऊ, राजकीय हाईस्कूल बघौली, राजकीय हाईस्कूल धरौरा, जूनियर हाईस्कूल सस्पन, जूनियर हाईस्कूल थारी, राजकीय हाईस्कूल खंडसरा,जूनियर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर, जूनियर हाईस्कूल अमेठिया सलेमपुर, राजकीय बालिक इंटर कॉलेज सरोसा- भरोसा, राजकीय हाईस्कूल हलवापुर, राजकीय हाईस्कूल गोसालालपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरगामऊ, जूनियर हाईस्कूल बेहटा, राजकीय हाईस्कूल टिकरी, राजकीय हाईस्कूल खंतारी, राजकीय हाईस्कूल सोनवा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज इंदिरानगर। राजकीय हाईस्कूल जुग्गौर, जीजीआईसी गोमती नगर, जीजीआईसी विकास नगर, राजकीय वीरांगना ऊदा देवी माल, जीआईसी निशातगंज, जीआईसी निशातगंज, जीआईसी नरही, जूनियर हाईस्कूल बीबीपुर, जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर सादात, जूनियर हाईस्कूल जउरिया सहित अन्य स्कूल शामिल है