आयुष्मान में लापरवाही पर 7 दर्जन से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों पर गिरी गाज

त्योहारों के इस माह में मोदी सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत मे लापरवाही का नतीजा रायबरेली जनपद के स्वास्थ्य विभाग के 89 अधिकारियों व कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

Update:2019-10-23 20:11 IST

लखनऊ: त्योहारों के इस माह में मोदी सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत मे लापरवाही का नतीजा रायबरेली जनपद के स्वास्थ्य विभाग के 89 अधिकारियों व कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदेश में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में 73वें स्थान पर पिछड़ जाने के कारण इस योजना के जिम्मेदार 89 अधिकारियों व कर्मचारियों का अक्टूबर माह का वेतन रोक दिया गया है।

रायबरेली की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के चयनित लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अनेक बार लिखित व मौखिक रूप से निर्देशित किया लेकिन इस कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण योजना की प्रगति में जिला पिछड़ गया।

इससे नाराज जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारी, कर्मचारियों का अक्टूबर का वेतन बिना उनकी पूर्वानुमति के आहरित न करने के निर्देश दे दिये है।

जिन अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोका गया है उनमें, चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शरद वर्मा, नोडल डा. नागेन्द्र प्रसाद, डा. एसके चक, खालिद रिजवान, एम. नारायण, किष्णा सोनकर, आरके चौधरी, एसीएमओ, हरीश वैश्य डीपीसी, निवेश श्रीवास्तव डीजीएम, हैदर मेंहदी डीसी, आईएसए, अंकित श्रीवास्तव डीजीओ, आईएसए, राकेश प्रताप सिंह व बिजेन्द्र शुक्ला डीपीएम, एनएचएम, एवं शहर कोऑर्डिनेटर विनय पाण्डेय का माह अक्टूबर का वेतन रोका गया है।

ये भी पढ़ें...फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा कमलेश तिवारी हत्याकांड मामला, आरोपियों के लिए फांसी की मांग करेगी योगी सरकार

यहां देखे लिस्ट

एमओआईसी सुपरिटेंडेट डा. अदित्य पाण्डेय

एके जायसवाल

शरद कुशवाहा

वीके चौहान

तारीक इकबाल

एपी सिंह

मनोज शुक्ला

रमाशंकर कोटहार

भावेश सिंह

राजीव गौतम

राधाकृष्णा

संजीव श्रीवास्तव

राधा कृष्णा

संजीव श्रीवास्तव

अमल कुमार

ब्रिजेश कुमार

एलपी सोनकर

पीके बैसवार

आरडी यादव

बीपीएम के देवेन्द्र सिंह

धमेन्द्र सिंह

हरिओम सिंह

अभिषेक कुमार

प्रदीप पाण्डेय

आरती सिंह

संदीप सिंह

हरिओम

दिलीप कुमार शर्मा

कमल प्रकाश श्रीवास्तव

शैलेश कुमार सिंह

साधना सिंह

छोटेलाल

सपना सिंह

आफताब आलम

योगेश चन्द्रा सिंह

रागिनी मिश्रा

चन्द्र किशोर

आलोक कुमार

अरून कुमार

निर्भय श्रीवास्तव

इनके खिलाफ पर हुई कार्रवाई

राम बरन, देवेन्द्र विक्रम सिंह, रामेश्वर, विक्रान्त, अशोक कुमार, सुधांशु कुमार, शिवाकान्त तिवारी, महेन्द्र भारती, दिनेश कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार गुप्ता, स्वेता श्रीवास्तव, आशीष कुमार, सुनील सोनी, अजय कुमार एचईओ के जुगलेश कुमार, नन्दलाल, एसके पाण्डेय, ललित कुमार, देव नरायन, विक्रान्त, संजीव कुमार गुप्ता, आभा सोनकर, विक्रान्त, मलिक प्रसाद यादव, एसके पाण्डेय, विजय श्री यादव, जय राम यादव, रतनाकर पाण्डेय, शुभकरन, शहर रायबरेली के एमओआईसी कोडीनेटर विनय पाण्डेय, बीपीएम के शिशिर श्रीवास्तव, एचईओ के किष्णावती यादव,एवं सीएमओ कार्यालय के अनिल कुमार पाण्डेय, अंजली सिंह, दया शंकर अस्थाना का माह अक्टूबर को वेतन बिना जिलाधिकारी की पूर्वानुमति के आहरित न किये जाने के निर्देश दिये गये है।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार का दिवाली पर बड़ा फैसला, इतने समय तक ही जला सकते हैं पटाखे

 

 

Tags:    

Similar News