यूपी पहला राज्य: जंग जीतने की मिसाल पर बढ़ रहा आगे, योगी का चला जादू

यूपी की योगी सरकार के प्रयासों और रणनीति से राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी दिख रही है। इस दौरान राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि राज्य में कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 85.80 हो गई है।;

Update:2020-09-30 19:27 IST
यूपी की योगी सरकार के प्रयासों और रणनीति से राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी दिख रही है। इस दौरान राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि राज्य में कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 85.80 हो गई है।

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार के प्रयासों और रणनीति से राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी दिख रही है। इस दौरान राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि राज्य में कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 85.80 हो गई है। इसके साथ ही यूपी आज देश में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य भी बन गया है। कोरोना से लड़ाई को मजबूती देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने लेवल-2 के 06 कोविड अस्पतालों का वर्चुअल लोकार्पण किया। जिन जिलों में इन कोविड अस्पतालों का लोकार्पण किया गया उनमे मिर्जापुर, भदोही, शामली, बरेली, अमेठी तथा संत कबीर नगर शामिल है।

ये भी पढ़ें... प्रियंका का जलता सवाल: किस तरह के मुख्यमंत्री हैं आप योगी जी?

1 करोड़ 98 हजार 896 सैम्पलों की जांच

24 घंटे में यूपी में 04 हजार 271 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 69 मौते हुई है और अब तक 5784 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 09 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है।

जबकि 15 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 61 हजार 058 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 01 करोड़ 98 हजार 896 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

यूपी में मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे से बुधवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 487 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 147 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कानपुर नगर में सबसे अधिक 07 मौते हुई।

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...काम का ज्ञान: कब और क्यों आता है पैनिक अटैक, ऐसे करें व्यक्ति की मदद

कोरोना के चलते मौत

इसके अलावा राजधानी लखनऊ तथा गोरखपुर में 05-05, कुशीनगर में 04, वाराणसी, झांसी तथा सुल्तानपुर में 03-03, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, हरदोई, गोंडा, सोनभद्र, हापुड़ तथा शामली में 02-02 और गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, महाराजगंज, बस्ती, सीतापुर, उन्नावं, बिजनौर, अमरोहा, रायबरेली, फिरोजाबाद, संत कबीर नगर, ललितपुर, कन्नौज, जालौन तथा औरैया में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

इस अवधि में यूपी में कुल 5434 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 50 हजार 883 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 24 हजार 026 लोग होम आइसोलेशन में, 3727 लोग निजी चिकित्सालयों में, 106 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 52 हजार 769 कोरोना संक्रमितों में से 45 हजार 279 ठीक हो चुके है।

फोटो-सोशल मीडिया

जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 703 लोगों की मौत हुई है। कानपुर नगर में अब तक मिले 24 हजार 975 कोरोना संक्रमितों में से 21 हजार 089 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 656 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें...ड्रग्स के 3 मास्टरमाइंड: बड़े बॉलीवुड स्टार हैं ये तीनों, नाम सुन हिल जाएगा देश

यूपी में सबसे अधिक मरीजों की संख्या

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 487 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6787 है। लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे कानपुर नगर में 147, प्रयागराज में 207, गोरखपुर में 178, गाजियाबाद मंे 189, वाराणसी में 226, गौतमबुद्ध नगर में 205, मेरठ में 237 तथा फर्रूखाबाद में 102 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बरेली में 94, मुरादाबाद में 73, अलीगढ़ में 72, झांसी में 51, सहारनपुर में 59, बाराबंकी में 50, अयोध्या में 85, लखीमपुर खीरी में 95, मुजफ्फरनगर में 91, हरदोई मंे 55, आजमगढ़ में 50, अमरोहा में 54, ललितपुर में 75, संभल में 60 तथा बांदा में 61 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में महोबा तथा हाथरस में सबसे कम 06-06 कोरोना मरीज मिले है।

ये भी पढ़ें...जोरदार विमान धमाका! हिल गई बड़ी-बड़ी इमारतें, फिर सामने आई ये सच्चाई

Tags:    

Similar News