UP: कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी, अब रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें

उत्तर प्रदेश कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो चुका है, योगी सरकार ने अगले सोमवार से दुकानों को रात 9 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update: 2021-06-15 09:51 GMT

सीएम योगी, फाइल फोटो, सोशल मीडिया

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो चुका है। प्रदेश में अभी तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू और शनिवार, रविवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश दिया गया था। लेकिन अब योगी सरकार ने इसमें और छूट देते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत अगले सोमवार से रात 9 बजे तक बाजार खुलेंगे। रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी, नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं।

यूपी में 8111 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट एक फीसद के नीचे पहुंच गया है। जून में अब तक 14 दिनों में संक्रमण दर औसतन 0.3 प्रतिशत है। प्रदेश के 75 में से 68 जिलों में नए केसों की संख्या इकाई अंकों में सिकुड़ गई। सिर्फ सात जिले ऐसे हैं, जहां दहाई अंकों में नए केस दर्ज किए गए। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 339 नए कोरोना वायरस रोगी मिले। यानी पिछले 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत ही रहा। अप्रैल 2021 में जब कोरोना पीक पर था तब प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 18 प्रतिशत था।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक पूरे यूपी में कुल 17.02 लाख लोग कोरोना वायरस की चंगुल फंस चुके हैं। इसमें से 16.72 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 74 और मरीजों की मौत हुई। पूरे सूबे में कोरोना से कुल 21,858 लोगों ने जान गंवाई है। अब एक्टिव केस घटकर 8,111 रह गए हैं। यूपी में कुल 5.36 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इस वक्त प्रदेश में कोरोना के कुल 8,111 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 4,849 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 42 जिलों में कोरोना के 100 से भी कम मरीज हैं, वहीं इसमें से 18 जिलों में अब 50 से भी कम रोगी हैं। सिर्फ दो जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 300 से ज्यादा मरीज हैं। लखनऊ में सर्वाधिक 441 और आजमगढ़ में 312 रोगी हैं।

Tags:    

Similar News