योगी ने कर दिखाया: विकास में एक्सप्रेस वे ही बनेंगे मिसाल, सीएम का शानदार काम

प्रदेश के विकास में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ये सभी प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर में मील के पत्थर साबित होंगे।;

Update:2020-09-01 13:33 IST
सीएम योगी ने प्रदेश के लिए किया ये काम (file photo)

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: कभी पूर्वाचंल क्षेत्र को उपेक्षा का पर्याय कहा जाता था लेकिन पूर्वाचल क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साढे तीन साल के कार्यकाल में इस क्षेत्र में आशा की एक नई किरण जगाने का काम किया है। प्रदेश के विकास में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ये सभी प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर में मील के पत्थर साबित होंगे। क्योंकि इस नई प्रतिस्पर्धा में कनेक्टविटी और सिक्योरिटी का अपना एक महत्व है।

ये भी पढ़ें:Mukhtar Ansari और Brajesh Singh दोनों हैं जेल में, कैसे चल रहा था Gangs of Wasseypur?

प्रदेश में एक्सप्रेस वे मददगार साबित होंगे

लंबे समय से प्रदेश को जिस आर्थिक विकास की तमन्ना थी, उसे आगे बढ़ाने में यह एक्सप्रेस वे मददगार साबित होंगे। विगत तीन वर्षों में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण को बनाने के लिए शासन, प्रशासन की टीम ने बेहतर कार्य किया है और इसके लिए काफी प्रभावशाली कदम भी उठाए गए हैं। गोरखपुर में आपार संभावनाएं हैं।

Avnish Awasthi (file photo)

लखनऊ-गोरखपुर 28 ही एक मात्र जरिया था

करीब 5 करोड़ की आबादी के स्वास्थ्य शिक्षा, व्यापार और रोजगार का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र गोरखपुर है। इतनी बड़ी आबादी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। अभी लखनऊ-गोरखपुर 28 ही एक मात्र जरिया था। वैकल्पिक मार्ग एक्सप्रेस-वे को लेकर जब सर्वे हुआ तो अच्छे परिणाम सामने आए हे।

सभी एक्सप्रेस-वे प्रदेश में आवागमन को सुगम करेंगे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारे के विकास की कार्यवाही को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। यह सभी एक्सप्रेस-वे प्रदेश में आवागमन को सुगम करेंगे, वहीं दूसरी तरफ उपेक्षित स्थानों की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे। इन सभी एक्सप्रेस-वे के आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक विकास के नजरिए से विकसित किया जाएगा और इनके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। इन गलियारों में खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई इकाइयां, वेयरहाउस और लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना पर काम हो रहा है।

express-way (social media)

गोरखपुर में अगले वर्ष के प्रारंभ में होगा ये

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में भूमि अधिग्रहण व अन्य आवश्यक कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया है। गोरखपुर में अगले वर्ष के प्रारंभ में एम्स व 30 वर्ष पहले बंद हो चुका फर्टिलाइजर कारखाना कार्य करता हुआ दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें:सुरेश रैना की गुहार: जानलेवा हमले पर हो कार्यवाई, पंजाब के CM से कही ये बात

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे वहां के विकास का बैकबोन बन सकता है

पूर्वांचल के दो महत्वपूर्ण शहर वाराणसी और गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल जो विकास की दौड़ में बहुत पीछे था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे वहां के विकास का बैकबोन बन सकता है। इसमे किसी भी प्रकार का संदेह किसी भी नागरिक को नहीं है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News