योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब हर जिले में होगा ये काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रत्येक जनपद में एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रत्येक जनपद में एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही चिकित्सा कर्मियों तथा मेडिकल उपकरणों की समुचित व्यवस्था भी की जाए। एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पताल में मानक के अनुरूप वेन्टिलेटर्स की व्यवस्था रहनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:CM योगी की अधिकारियों के साथ बैठक, कोरोना पर जताई चिंता, दिए सख्त निर्देश
टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर वृद्धि किये जाने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा
उन्होंने टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर वृद्धि किये जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि आरटीपीसीआर के माध्यम से प्रतिदिन की जा रही टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 में बचाव सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसलिए लोगों को इस रोग से बचने के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। संक्रमित होने पर व्यक्ति को समय पर कोविड अस्पताल पहुंचाकर लक्षण के आधार पर उसका उपचार किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानिदेशक, स्वास्थ्य तथा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा को प्रदेश के एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या में हुई वृद्धि का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जनपद स्तर पर इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर के लिए तैनात नोडल अधिकारी की जानकारी सम्बन्धित जिलाधिकारी से प्राप्त की जाए।
बाढ़ प्रभावितों को हर सम्भव राहत उपलब्ध करायी जाए
उन्होंने जनपद स्तर पर एम्बुलेंस सेवा के प्रभावी संचालन के लिए नामित प्रभारी अधिकारी का विवरण सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त करने के भी निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों के लिए राहत व बचाव कार्य प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये हैं। बाढ़ प्रभावितों को हर सम्भव राहत उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा है कि बाढ़ राहत कार्यों के सम्बन्ध में नियमित मीडिया ब्रीफिंग की जाए। बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी जनपद स्तर पर मीडिया को उपलब्ध करायी जाए।
ये भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन ने आखिर अपनी किस गलती के लिए मांगी सोशल मीडिया पर माफी
उन्होंने कहा है कि रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर जिला सेवायोजन कार्यालय को सक्रिय किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कल उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की 6,357 बसों के माध्यम से 10,06,307 लोगों के यात्रा करने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि एक अस्थायी जेल अपने जिले में बनाये, जिनमें से 63 जनपद में अस्थायी जेल बन गयी है और बाकी शेष जनपदों में अस्थायी जेल बनाने निर्देश दिये गये हैं इसके साथ-साथ कैदी को जेल में ले जाने से पहले कोविड-19 की जांच अवश्य करायें।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।