Lucknow Crime News: मां के अवैध संबंधों से परेशान था बेटा, फांसी लगाकर...

Lucknow Crime News: गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-08-02 08:32 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपनी मां के अवैध संबंधों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पत्नी ने ये गंभीर आरोप लगाते हुए गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 10 जून 2024, को फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके लिए सास, ससुर और घर में आने वाला एक युवक जिम्मेदार है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक गुडंबा के कुर्सी रोड अमन सिटी निवासी महिला का आरोप है कि उसके पति ने 10 जून 2024, को घर में फांसी लगा ली थी। पत्नी ने बताया कि उसकी सास का फैजाबाद निवासी तबरेज से अवैध संबंध था। वह अक्सर उनके घर आता था, जिसका उसके पति विरोध करते थै। इसके बाद उसकी सास ने तबरेज के साथ मिलकर उसके पति को परेशान करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं तबरेज सास के साथ मुझ पर भी गंदी नजर रखने लगा था।

मौके से बरामद हुआ था सुसाइड नोट

मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति ने 10 जून की रात को करीब साढ़े आठ बजे वीडियो कॉल किया और बेटी के साथ बात की थी। इसके बाद रोते हुए जाने देने के बात कहते हुए फोन काट दिया। फोन कटने के बाद वह अपने भाइयों के साथ आनन-फानन में ससुराल पहुंची तो वे खुदकुशी कर चुके थे। आत्महत्या के बाद मौके से सुसाइड भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होने साफ-साफ लिखा था कि उसे अपनी मां और तबरेज नाम के युवक से जान को खतरा है। वहीं, इस पूरे मामले में गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।  

Tags:    

Similar News