उत्तराखंड : कोरोना की दूसरी लहर में अब तक के सबसे कम 19 संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना के मामले काम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 19 संक्रमित मिले हैं...;
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब बहुत कम हो गया। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 19 संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि 52 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। बता दें कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 623 पहुंच गई है। प्रदेश में अब संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.90 पहुंच गया है।
उत्तराखंड में 3 लाख 41 हजार 452 लोग हुए संक्रमित
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 18,855 सैंपल की रिपोर्ट मिली। इनमें 18,836 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, संक्रमण दर 0.10 फीसद रही। अब तक उत्तराखंड में 3 लाख 41 हजार 452 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 3 लाख 27 हजार 464 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7356 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। अभी राज्य में कोरोना के 623 सक्रिय मामले हैं
प्रदेश में 17 केस दर्ज किए गए
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में 25 फरवरी को 17 केस दर्ज किए गए थे। दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ ही अब केस की संख्या भी घटने लगी है। रविवार को प्रदेश में कुल 19 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
33 हजार को दी गई कोरोना वैक्सीन
रविवार को प्रदेश में 33 हजार 30 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी। अब तक 40 लाख 49 हजार 197 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 11 लाख 76 हजार 227 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में 42 हजार 684 लोगों को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।
इतनी है कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3,41,452 हो गई है। इनमें से 3,27,464 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7356 लोगों की जान जा चुकी है।
24 घंटे में सिर्फ 19 संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब बहुत कम हो गया। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 19 संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि 52 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। बता दें कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 623 पहुंच गई है। प्रदेश में अब संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.90 पहुंच गया है।