CM Yogi in Uttarakhand: मां को देख भावुक हुए योगी, देखें ये अद्भुत तस्वीरें
CM Yogi Uttarakhand Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। लंबे अरसे बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम योगी अपनी मां को देख भावुक हो गए।;
CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी जीत के बाद देश की सियासत में एक नए सितारे के तौर पर उभरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। सीएम योगी पूरे पांच साल अपने गांव आए हैं, इससे पहले वो 2017 में तब आए थे, जब बतौर यूपी सीएम उनकी ताजपोशी नहीं हुई थी। लंबे अरसे बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम योगी अपनी मां को देख भावुक हो गए। मां सावित्री देवी के पांव छूकर उन्होंने आर्शीवाद लिया।
मां ने योगी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आर्शीवाद दिया। मां – बेटे के मुलाकात का ये क्षण बिल्कुल भावुक कर देने वाला था। बेटे को काफी दिन बाद देखकर योगी की मां सावित्री देवी काफी खुश नजर आई थीं। सीएम योगी भी इतने अरसे बाद अपनी मां से मुलाकात के बाद काफी दिखे। दोनों ने एक दूसरे से खूब बातें की और पुराने दिनों को याद किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवारजनों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
गुरू को याद कर भावुक हुए सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)के जीवन में दिवंगत गुरू महंत अवैद्यनाथ की क्या भूमिका है ये जगजाहिर है। सीएम योगी अपने गांव पंचूर जाने से पहले बिथ्याणी में महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरू अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान अपने गुरू को याद करते हुए यूपी सीएम भावुक हो गए। उन्होंने कहा, आज मुझे अपने गुरूओं का सम्मान करने का मौका मिला। मैं 35 साल बाद अपने शिक्षकों से मिल रहा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने स्कूल के 6 शिक्षकों को शॉल देकर उन्हें धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड में भी योगी ने दिखाए तेवर
अपनों के बीच भावुक हुए सख्त मिजाज वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एकबार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में अब माफियाओं की कमर टूट चुकी है। अब वो सीधे खड़े नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस का नाम लिए बगैर उसपर निशाना साधते हुए यूपी सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में अगर दोबारा भाजपा की सरकार न बनी होती तो आज भी मैं यहां नहीं आ पाता। मैं शायद अपने गांव भी नहीं जा पाता।
देश में इन दिनों लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाए जाने का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि यूपी में लाउडस्पीकर का शोर खत्म हुआ है। एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे जा चुके हैं। कहीं पर भी सड़क पर नवाज नहीं पढ़ी जाती है। प्रदेश में अब कहीं भी गुंडागर्दी नहीं होती है। जो लोग संवाद से नहीं मानेंगे, वे कानून से मानेंगे। यूपी सीएम ने कहा कि आस्था का सम्मान जरूरी है लेकिन समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तीन से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वो कल यानि बुधवार को अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन में शामिल होंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर उनके गांव में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। गांव के अंदर आने वाले हर रास्ते पर सुरक्षा का मजबूत पहरा है। योगी के घर पर किसी भी बाहरी शख्स के एंट्री पर पाबंदी है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।