नाबालिग से दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए कानून लाएगी त्रिवेंद्र सरकार

Update:2018-07-14 13:12 IST

काशीपुर, उधमसिंह नगर: देशभर में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले अब जैसे आम हो गए हैं। हर राज्य से कोई न कोई दुष्कर्म की घटना आए दिन सामने आती रहती है। ऐसे में अब जनता में इस अपराध को लेकर आक्रोश काफी बढ़ गया है क्योंकि दुष्कर्म के इतने मामले सामने आने के बाद भी सरकार नाकाम है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज पूर्वांचल से खींचेंगे विकास का नया खाका, जाने क्यों खास है आजमगढ़

ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जल्द ही नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में फांसी का कानून बनाया जाएगा। मगर सवाल अब भी वही है कि सिर्फ नाबालिग लड़कियां ही क्यों। दुष्कर्म की घटनाएं हर वर्ग की महिलाओं के साथ हो रही हैं। अब चाहे वो नाबालिग हो या बालिग।

फिलहाल, त्रिवेंद्र सरकार कानून लाने के लिए अगले विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी की उत्तराखंड सरकार की ये पहल कितना काम करेगी।

Tags:    

Similar News