Corona Third Wave: संभावित तीसरी लहर के लिए सरकार ने किसी कमर, 108 आपातकालीन सेवा कर्मियों का दिया गया प्रशिक्षण
Corona Third Wave: कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर है।
Corona Third Wave: कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर है। इस संभावित तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञो द्वारा बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जाहिर की गयी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस आशंका के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड द्वारा प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा कर्मियों को बच्चों के सुरक्षित परिवहन एवं उपचार हेतु निर्देशित किया गया है। जिसको देखते हुए समस्त जनपदों के आये 23 आपातकालीन 108 सेवा कार्मियों को प्रथम चरण के दौरान देहरादून में बतौर मुख्य प्रशिक्षक (MASTER TRAINERS) 2 दिवसीय प्रशिक्षण बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन दून मेडिकल कालेज में तैनात बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 अशोक कुमार एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान दून चिकित्सालय के एनआईसीयू (न्यूनेटल इन्टेन्सिव केयर यूनिट) में बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के जीवन रक्षक उपकरणों (कोविड-19 उपचार में प्रयोग किये जाने वाले) की जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही बच्चों में कोविड संक्रमण के दौरान उत्पन्न होने वाले लक्षणों, उनका उपचार, उपयोग की जाने वाली दवाई एवं उनकी खुराक का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन पूर्व महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव ने कोविड संक्रमित/संभावित बच्चे के परिवहन, इस दौरान की जाने वाली आवश्यक देखभाल, बरती जाने वाली सावधानियां व कोविड प्रबन्धन और उससे बचाव की जानकारी दी।
प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा संचालन के जी0एम0 (प्रोजेक्ट्स) अनिल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र 108 आपातकालीन सेवा कमियों को बच्चों के बचाव हेतु सुरक्षित उपचार एवं परिवहन का प्रशिक्षण चरणद्ध तरीके से प्रदान किया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी 23 मुख्य प्रशिक्षको के माध्यम से समस्त जनपदों में एम्बुलेंस कर्मियों को बच्चों के बचाव हेतु सुरक्षित उपचार एवं परिवहन हेतु 1 सप्ताह के अन्दर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।