10 बैंकों को एक साथ जोड़ना जनता के पक्ष में : डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिनों के कार्यकाल में कड़े और बड़े फैसले लिए है।

Update: 2023-04-10 13:03 GMT

देहरादून: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आज एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिनों के कार्यकाल में कड़े और बड़े फैसले लिए है।

आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब 100 दिनों में सरकार ने इतने बड़े फैसले लिए हो।

निशंक ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले दिन से ही देश के विकास में काम करना शुरू कर दिया था।

धारा 370 और 35 A को हटाना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है।

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की ओर बढ़ रही है। 100 लाख करोड़ रुपये का खर्च ढांचागत विकास पर खर्च होगा।

10 बैंकों को एक साथ जोड़ना जनता के पक्ष में: निशंक

10 बैंकों को एक साथ जोड़ना जनता के पक्ष में है। शिक्षण संस्थाओं को बेहतर बनाने पर कार्य किया जा रहा है।

स्वच्छ भारत पर बोलते हुए कहा कि इस अभियान को बीते 100 दिनों में और ताकत मिली है। यही नहीं योग, फिट इंडिया अभियान से भी करोड़ों लोग जुड़े है।

मोदी सरकार ने आतंकवाद पर गहरी चोट की: निशंक

आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद पर गहरी और तगड़ी चोट की है।

नए मोटर वेहिकल एक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे लागू करने से सड़क हादसों में कमी आएगी।

मिशन चंद्रयान पर सरकार की पीठ थपथपाते हुए हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हम चांद पर भी पहुंच गए है।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/09/WhatsApp-Video-2019-09-09-at-2.44.11-PM.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें...देहरादून: यातायात जागरूकता के लिए चलाया गया जन सहभागिता अभियान

देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र चुनाव

देहरादून के डीएवी कालेज में आज कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रसंघ का चुनाव का सम्पन्न कराया जा रहा है।

अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो पूरा पुलिस बल मौके पर तैनात हैं। कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मौके पर कमांडोज भी लगाए गए हैं।

इस मामले में बात करने पर देहरादून की एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि हमारी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से टाइट है। रिजल्ट आने के बाद भी किसी भी प्रकार का माहौल खराब नहीं होगा। पूरा पुलिस बल मौके पर तैनात है।

 

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/09/WhatsApp-Video-2019-09-09-at-3.08.24-PM.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें...सीएम योगी के पिता गुपचुप तरीके से पहुंचे बिजनौर, जानिए फिर क्‍या हुआ?

Tags:    

Similar News