सदस्यता समीक्षा : उत्तराखण्ड भाजपा में 10 लाख 77 हजार नए सदस्य बने
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम ज़ाजू ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर संगठन सदस्यता की समीक्षा व सक्रिय सदस्यता को लेकर निर्देश दिए।
देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम ज़ाजू ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर संगठन सदस्यता की समीक्षा व सक्रिय सदस्यता को लेकर निर्देश दिए।
श्याम ज़ाजू ने संगठन सदस्यता की समीक्षा करने के साथ देहरादून महानगर , देहरादून ज़िला व हरिद्वार की सदस्यता की जिलेवार चर्चा की।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति ग़ैरोला की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में प्रदेश महामंत्री खजान दास व अनिल गोयल तथा प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार मंच पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें...10 बैंकों को एक साथ जोड़ना जनता के पक्ष में : डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
बैठक में बताया गया कि उत्तराखण्ड में निर्धारित दस लाख नए सदस्य बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष दस लाख सतत्तर हज़ार नए सदस्य बनाए गए हैं।
इनमें देहरादून जिले में साठ हज़ार, देहरादून महानगर में सत्तर हज़ार व हरिद्वार में अस्सी हज़ार नए सदस्य बने हैं।
बैठक में बताया गया कि सक्रिय सदस्यता का कार्य अंतिम चरण में है। इस क्रम में देहरादून ज़िला में 650 देहरादून महानगर में 450 व हरिद्वार में 1200 सक्रिय सदस्य अभी तक बनाए जा चुके हैं। उत्तराखण्ड में 14000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
श्री ज़ाजू ने कहा कि भाजपा के संगठन चुनाव 11 सितम्बर से शुरू होने हैं, इससे पूर्व सदस्यता सम्बंधी सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली जायें।
बैठक में देहरादून ज़िला, देहरादून महानगर व हरिद्वार के प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला सदस्यता प्रमुख, सह प्रमुख, ज़िला चुनाव अधिकारी , सह चुनाव अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें...देहरादून: यातायात जागरूकता के लिए चलाया गया जन सहभागिता अभियान