Narendra Modi Kedarnath Visit: भौगोलिक कठिनाइयों को पार कर उत्तराखंड ने 100% सिंगल डोज़ का लक्ष्य हासिल किया- PM मोदी
उत्तर प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर गए हैं।
पीएम मोदी ने श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया है। बता दें कि श्री आदि शंकराचार्य की ये प्रतिमा 35 टन और 12 फ़ीट ऊँची ब्लैक स्टोन से बनाई गई है । 2013 के आई आपदा में यह प्रतिमा छतिग्रस्त हो गई थी।
केदारनाथ: पीएम मोदी के साथ सभी 12 ज्योतिर्लिंग से भी बीजेपी के नेता और मंत्री जुड़े, साथ ही देशभर के 86 प्रमुख शिव मंदिरों से लाइव बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री भी पूजा करते जुड़े हैं।
उत्तराखंड: पूजा-अर्चना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम की परिक्रमा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में भगवान केदार का रुद्राभिषेक कर रहे हैं।
उत्तराखंड: पीएम मोदी पूजा-अर्चना करने के लिए केदारनाथ मंदिर में पहुंचे है। शीघ्र ही आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन भी करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी आज केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे, साथ ही श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे । इस दौरान वे श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। 2013 की बाढ़ में विनाश के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है।
उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी दी है कि कुछ ही क्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वे आदि शंकराचार्य की मूति का लोकार्पण करने वाले हैं। जो नई केदारपुरी यहां बसाई गई है, उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा।
सीएम धामी ने पीएम का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम धामी के साथ पूर्व मुख्य्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, मुख्य सचिव एसएस संधू, मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।