School Closed: सभी छात्रों के लिए जरूरी सूचना, जाने कब तक बंद रहेंगे स्कूल

School Closed Today: राजधानी देहरादून में आज स्कूल बंद (School Closed in Dehradun) करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिसके चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-07-20 10:10 IST

देहरादून में स्कूल बंद (फोटो- सोशल मीडिया)

School Closed: देश के तमाम राज्यों में मानसून के मौसम का असर जोरों पर दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कई राज्यों में भयंकर बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। ऐसे में अब उत्तर भारत के राज्यों में भीषण बारिश की चेतावनी है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश उत्तराखंड में होने के आसार जताए जा रहे हैं। यहां पर बारिश का रेड अलर्ट तक जारी हो गया है। साथ ही मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में मौसम के तेजी से बदलते मिजाज को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही उत्तराखंड समेत राजधानी देहरादून में आज स्कूल बंद (School Closed in Dehradun) करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिसके चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी भी बंद रहने के आदेश दिए गए हैं। 

देहरादून समेत अन्य जिलों में स्कूल कब तक बंद रहेंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जब तक बारिश का रेड अलर्ट तब तक स्कूल और आंगनबाड़ी खुलने की उम्मीद नहीं है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। भारी बारिश (Heavy Rain in uttarakhand) से ज्यादा प्रभावित होने वाले और ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में बुधवार को छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं। जिसके चलते उत्तराखंड के नौ जिले देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

स्कूली बस नदी में बही

दरअसल उत्तराखंड में बारिश से स्कूली बच्चों पर आफत पहले ही आ चुकी है। जीं हां बीते दिन यहां के चंपावत में एक स्कूल बस पानी के तेज बहाव होने की वजह से नदी में बहती चली गई। इस हादसे में बस में सवार चालक और एक अन्य शख्स को भीषण चोटें आई हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

राहत की बात तो ये थी कि हादसे के दौरान बस में स्कूली बच्चे नहीं थे। फिलहाल इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बाद में जेसीबी की मदद से स्कूल बस को खाई से निकाला गया। ऐसे में भारी बारिश, बाढ़ और नदियों के उफान को देखते हुए अब दूहरादून में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।


Tags:    

Similar News