राजनीतिक कारणों से आत्महत्या के प्रयासों का समर्थन गलतः त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि राजनीतिक कारणों से आत्महत्या के प्रयासों का खुलेआम समर्थन निन्दनीय है। इससे आत्महत्या जैसी दुष्प्रवत्तियों को बढ़ावा मिलता है। हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के ज़हर खाकर बीजेपी ऑफ़िस में जनता दरबार में आने के बाद अभी तक 11 लोग;
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि राजनीतिक कारणों से आत्महत्या के प्रयासों का खुलेआम समर्थन निन्दनीय है। इससे आत्महत्या जैसी दुष्प्रवत्तियों को बढ़ावा मिलता है। हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के ज़हर खाकर बीजेपी ऑफ़िस में जनता दरबार में आने के बाद अभी तक 11 लोग आत्महत्या करने की धमकी दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज देहरादून के डीबीएस पीजी कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पूछा कि क्या आत्महत्या करने वालों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जानी चाहिए? छात्र-छात्राओं ने एकस्वर में कहा कि आत्महत्या जैसी दुष्प्रवृतियों हेतु बिलकुल भी किसी भी प्रकार आर्थिक मदद सरकारी खजाने से नहीं दी जानी चाहिए।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रंद्धाजंलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा परन्तु आज खून की आवश्यकता नहीं है। आज जरूरत है भ्रष्टाचार का समूल नाश किया जाए। यह नौजवानों का समय है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है। हमें वैध तथा अवैध में फैसला करना होगा। भ्रष्टाचार का सबसे अधिक नुकसान समाज के निर्धन वर्ग तथा भावी पीढ़ी को उठाना पड़ता है। हमारी नई पीढ़ी ही भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की सरकार की मुहिम को सफल बना सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में 14 लोगों को जेल भेज चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज ही उन्हें टैक्स चोरी की शिकायत से सम्बन्धित एक मैसेज मिला। त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए तथा जांच में लगभग 60 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने आज़ाद हिन्द सेना के सिपाही एम सिंह को सम्मानित भी किया।