Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भयानक बारिश ने मचाई तबाही, पानी में बह गए बड़े-बड़े पुल
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम के हाल देखें तो यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। सभी नदियां उफान पर हैं।;
Uttarakhand Weather: देश के कई राज्यों में जहां लोगों की भीषण गर्मी और उमस हालत खराब हो गई हैं, वहीं उत्तराखंड समेत कई राज्य में भयंकर बारिश और बाढ़ से आफत मची हुई है। इन राज्यों में सबसे ज्यादा गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जबकि पंजाब और राजस्थान में भी कई नदियां उफान पर हैं। ऐसे में उत्तराखंड में अभी बादल फटने का खतरा आमतौर पर बना ही रहता है।
उत्तराखंड में मौसम के हाल देखें तो यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। सभी नदियां उफान पर हैं। वहीं बागेश्वर (Heavy Rain in Bageshwar) के मुनार में शनिवार रात से भयंकर बारिश होने की वजह से लोगों का आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया है।
बारिश से उत्तराखंड में आफत
बारिश ने इस कदर आफत मची हुई है कि बागेश्वर (Heavy Rain in Bageshwar) के मुनार में कई किलोमीटर तक की सड़क बह गई। जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। लोगों के घरों में दुकानों में पानी घुस गया है। इन हालातों में मुनार के ग्रामीणों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि राहत इस बात की है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुनार में भयंकर बारिश से हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने पूरी रात डर के साये में निकाली। बारिश और पानी का ज्यादा बहाव होने की वजह से कई पैदल पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। जिससे इधर-उधर फंसे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई गांवों में तो आवाजाही एकदम बंद हो गई है।
आपको बता दें, राज्य के तमाम जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह जारी चारधाम यात्रा में काफी रूकावटें आ रहीं हैं। वहीं रविवार की सुबह बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) भारी बारिश से खचड़ा नाला में बंद हो गया। जिसकी वजह से लगभग 4000 यात्री जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और 2500 यात्री बदरीनाथ में रोक दिए गए।
केदारनाथ की यात्रा में निकले यात्रियों को लगातार भारी बारिश की वजह से सोनप्रयाग में रोक दिया गया। जबकि जोशीमठ में फूलों की घाटी में शुक्रवार रात को भारी बारिश के चलते जगह-जगह पर रास्ते टूट गए हैं। वहीं शनिवार को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की तरह पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने दून समेत प्रदेश के पांच जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुुताबिक, रविवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना है। इसी तरह मैदान से लेकर पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।