न्यूजर्सी में बार के बाहर गोलीबारी में 10 जख्मी
मरसर काउंटी के अभियोजक एंजेलो ओनोफ्री ने बताया कि ट्रेंटन में शुक्रवार देर रात 12 बजकर करीब 25 मिनट पर रमॉनेरोज लिकर एंड बार के पास एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें सवार व्यक्ति ने 30 से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए।;
ट्रेंटन: अमेरिका में न्यू जर्सी की राजधानी में कम से कम दो बंदूकधारियों ने एक बार के बाहर भीड़ पर गोलीबारी की जिसमें 10 लोग जख्मी हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक है। हालांकि गोलीबारी की मंशा का पता नहीं चल सका है।
ये भी देंखे:रघुवार दास ने कहा, भारत को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व
मरसर काउंटी के अभियोजक एंजेलो ओनोफ्री ने बताया कि ट्रेंटन में शुक्रवार देर रात 12 बजकर करीब 25 मिनट पर रमॉनेरोज लिकर एंड बार के पास एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें सवार व्यक्ति ने 30 से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
ये भी देंखे:आंध्र प्रदेश: वाईएस जगन मोहन रेड्डी आज नरेंद्र मोदी से मिलेंगे
पांच पुरुषों और पांच महिलाओं को गोलियां लगी हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो पुरुषों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस निदेशक शैला कॉले ने बताया कि ये लोग रात में मौज मस्ती के लिए वहां गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
(भाषा)