11 साल की इस पाकिस्तानी लड़की ने PM मोदी को दी जीत की बधाई, लेटर में लिखी ऐसी बातें

पीएम मोदी के जीत की जितनी ख़ुशी प्रदेशवासियों को हुई है उतनी ही पाकिस्तान की रहने वाली 11 साल की एक बच्ची को भी हुई है। तभी तो उसने नरेंद्र मोदी को यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

Update: 2017-03-15 06:02 GMT

इस्लामाबाद: पीएम मोदी के जीत की जितनी ख़ुशी प्रदेशवासियों को हुई है उतनी ही पाकिस्तान की रहने वाली 11 साल की एक बच्ची को भी हुई है। तभी तो उसने नरेंद्र मोदी को यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। उसने कहा है कि अब उन्हें (मोदी को) दोनों देशों के बीच अमन का पुल बनकर और भी ज्यादा लोगों के दिलों को जीतने पर फोकस करना चाहिए।

क्या है पूरी खबर?

- पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के मुताबिक, पाकिस्तान की रहने वाली अकीदत नवीद ने इंडिया के पीएम मोदी को लेटर भेजा है । वह 5वीं में पढ़ती है।

- अकीदत ने मोदी को 2 पेज का लेटर भेजा।

-लेटर के जरिए अकीदत ने पीएम मोदी को यूपी में हासिल हुई बड़ी जीत की बधाई दी।

-लेटर में उसने लिखा है कि उन्हें अब भारत-पाक के बीच अमन का पुल बनकर हिंदुस्तानियों और पाकिस्तानियों का दिल जीतने की तरफ ध्यान देना चाहिए।

आगे की स्लाइड में पढ़ें अकीदत ने लेटर में और क्या लिखा ...

लेटर में और क्या लिखा ?

- अकीदत ने लेटर में आगे लिखा है, "एक बार मेरे अब्बू ने कहा था कि दिल जीतना बेहतरीन काम है। शायद आपने हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया है, इसलिए आपने यूपी का चुनाव जीता।"

- "लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी आपको और हिंदुस्तानियों और पाकिस्तानियों का दिल जीतना है, आपको अमन और दोस्ती की तरफ कदम बढ़ने चाहिए।"

- "दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते की जरूरत है। चलिए भारत और पाक के बीच अमन का पुल बनाते हैं।"

- "चलिए यह तय करें कि हम गोली नहीं, किताबें खरीदेंगे। हम बंदूकें नहीं, हम गरीबों के लिए दवाइयां खरीदेंगे।"

विदेश मंत्री को भी लिख चुकी है पत्र

-अकीदत लाहौर की रहने वाली हैं और वो इससे पहले फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज को भी लेटर लिखकर अमन की अपील कर चुकी हैं।

-उन्हें भारतीय ऑफिसर्स की तरफ से कई बार जवाब भी मिला है।



Tags:    

Similar News