अफगानिस्तान में कार बम ब्लास्ट में 24 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Update:2017-06-22 15:45 IST
अफगानिस्तान में कार बम ब्लास्ट में 24 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

काबुल: अफगानिस्‍तान के हेलमंद राज्‍य की राजधानी में एक बैंक के बाहर खड़ी कार में बम ब्‍लास्‍ट किया गया है। लश्‍कर गाह शहर में हुए इस हमले में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस धमाके में 60 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। बता दें कि हमला स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे हुआ।

राज्‍य के गर्वनर उमर जाक ने बताया, कि 'घायलों में आम नागरिक और सेना के लोग शामिल हैं। अभी तक मृतकों की स्पष्ट संख्‍या का पता नहीं चल सका है।' धमाका एक बैंक के बाहर हुआ जहां लोग अपना वेतन लेने के लिए जमा हुए थे। यह इलाका राजधानी काबुल से करीब 550 किलोमीटर की दूरी पर है। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

हाल के महीनों में हुए कई कार ब्लास्ट

गौरतलब है कि हाल के महीनों में अफगानिस्‍तान में जिनमें बम धमाके हुए हैं उनमें अधिकतर कार के जरिए ही किए गए हैं। हाल के दिनों में ऐसे आतंकी हमले बढ़ गए हैं। बीते 31 मई को राजधानी काबुल में एक कार में आत्मघाती बम धमाका हुआ था, जिसमें 80 लोग मारे गए और 350 घायल हो गए थे।

Tags:    

Similar News