'हाउडी मोदी' प्रोग्राम में डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं अमेरिका के ये 26 नेता भी सुनेंगे मोदी को

ध्यान रहे कि पीएम मोदी ह्यूस्टन के बाद मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे जहां वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे।

Update: 2023-05-26 13:53 GMT

नई दिल्ली: अमेरिका में 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम के लिए शिरकत करने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं। य​हां के एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आज आयोजन होगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे।

Full View

पीएम मोदी और ट्रंप आधे-आधे घंटे लोगों को करेंगे संबोधित

वहीं इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों को संबोधित करेंगे। यही नहीं 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में कई अमेरिकी नेता हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी और ट्रंप आधे-आधे घंटे लोगों को संबोधित करेंगे। अन्य वक्ताओं में मेयर जॉन कॉर्निन, टेक्सास के सीनियर सीनेटर शामिल हैं। इस दौरान ह्यूस्टन की मेयर शहर की चाबी पीएम मोदी को सौपेंगे।

Full View

हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने वाले अमेरिकी नेताओं की लिस्ट

1. टेड क्रूज़, सीनेटर, टेक्सास, रिपब्लिकन।

2. जॉन कॉर्निन, सीनेटर, टेक्सास, रिपब्लिकन।

3. सिंडी हाइड स्मिथ, सीनेटर, मिसीसीपी, रिपब्लिकन।

4. कांग्रेसमैन स्टेनी होयर, डेमोक्रेट, मैरीलैंड।

5. सीनेटर केविन क्रैमर, उत्तरी डकोटा, रिपब्लिकन।

6. गवर्नर मैट बेविन ऑफ टेनटुकी, रिपब्लिकन।

7. रिप्रेजेंटेटिव कैरोलिन मैलोनी, डेमोक्रेटिक, न्यूयॉर्क।

8. रिप्रेजेंटेटिव पीट ऑलसेन, टेक्सास, रिपब्लिकन।

9. रिप्रेजेंटेटिव डैनियल डेविस, इल्लिनोइस, डेमोक्रेटिक।

10. रिप्रेजेंटेटिव विलियम हर्ड, टेक्सास, रिपब्लिकन।

11. रिप्रेजेंटेटिव ब्रायन फिट्ज़पैट्रिक। पेंसिल्वेनिया, रिपब्लिकन।

12. रिप्रेजेंटेटिव टॉम सूजी, न्यूयॉर्क, डेमोक्रेटिक।

13. रिपब्लिकन माइकल क्लाउड, टेक्सास, रिपब्लिकन।

14. रिप्रेजेंटेटिव लांस गूडेन, टेक्सास, रिपब्लिकन।

15. रिप्रेजेंटेटिव ब्रैडली शेरमैन, कैलिफोर्निया, डेमोक्रेटिक।

16. रिप्रेजेंटेटिव केविन ब्रैडी टेक्सास, रिपब्लिकन।

17. रिप्रेजेंटेटिव अल ग्रीन, टेक्सास, डेमोक्रेटिक।

18. रिप्रेजेंटेटिव मार्क वैसी, टेक्सास, डेमोक्रेटिक।

19. रिप्रेजेंटेटिव लिंडा सांचेज, कैलिफोर्निया, डेमोक्रेटिक।

20. रिप्रेजेंटेटिव स्टीव स्टेवर्स, ओहियो, रिपब्लिकन।

21. रिप्रेजेंटेटिव ब्रायन बाबिन, टेक्सास, रिपब्लिकन।

22. सुब्रमण्यन राजा कृष्णमूर्ति, इलिनोइस, रिप्रेजेंटेटिव,. डेमोक्रेटिक।

23. रिप्रेजेंटेटिव ग्लेन ग्रोथमैन, इलिनोइस, रिपब्लिकन।

24. रिप्रेजेंटेटिव डेविड रूज़र, उत्तर कैरोलिना, रिपब्लिकन।

25. रिप्रेजेंटेटिव जेम्स बेयर्ड, इंडियाना, रिपब्लिकन।

26. रिप्रेजेंटेटिव शीला जैक्सन ले, टेक्सास, डेमोक्रेटिक।

Full View

ऐसा पहली बार होगा कि मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बताते चलें कि पीएम मोदी जार्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद ट्वीट किया, 'हाउडी ह्यूस्टन ! यहां ह्यूस्टन में दोपहर है। आज और कल इस गतिशील और ऊर्जावान शहर में कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला को लेकर उत्सुक हूं।'

ध्यान रहे कि पीएम मोदी ह्यूस्टन के बाद मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे जहां वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News