सीरिया में रातभर हुए हवाई हमलों में 4 बच्चों समेत 28 की मौत

सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए हवाई हमलों के दौरान 28 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, सीरिया के अरमानाज में रातभर हुए हवाई हमलों के दौरान मारे गए स्थानीय लोगों;

Update:2017-10-01 10:06 IST

दमिश्क: सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए हवाई हमलों के दौरान 28 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, सीरिया के अरमानाज में रातभर हुए हवाई हमलों के दौरान मारे गए स्थानीय लोगों में चार बच्चे भी हैं।

मुंबई भगदड़: मृतका के शरीर से उतारे जेवर, चोरी का वीडियो आया सामने, जांच शुरू

हामा प्रांत के पास के सरकार के नियंत्रण वाले गांवों पर आतंकवादियों के हमले पर प्रतिक्रियास्वरूप ये हवाई हमले किए गए थे।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के उनके समकक्ष रेसेप तइप एर्दोगान के बीच गुरुवार को इदलिब में सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति बनी थी।

Tags:    

Similar News