फिलीपींस में तूफान संबद्ध घटनाओं में 33 की मौत

Update:2018-09-17 08:50 IST

मनीला: फिलीपींस में तूफान से हुए भूस्खलन में 33 खनिकों की मौत हो गई जबकि 29 लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इटोगोन के मेयर विक्टोरियो ने स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि भूस्खलन की वजह से सड़के अवरुद्ध हो गई है, जिससे बचाव कार्यो में मुश्किल आ रही है।

उन्होंने कहा कि उकाब गांव में दो बंकहाउसेस के ढह जाने से 100 लोग जमींदोज हो गए।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News