ट्यूनिशिया के तटवर्ती इलाके में डूबी नौका, 80 लोगों के डूबने की आशंका
ट्यूनिशिया के तटवर्ती इलाके में सोमवार को डूबी आव्रजकों की नौका से जब माली के रहने वाले एक युवक को बचाया गया तो उसके चेहरे पर दहशत और सुकून दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे।
नई दिल्ली: ट्यूनिशिया के तटवर्ती इलाके में सोमवार को डूबी आव्रजकों की नौका से जब माली के रहने वाले एक युवक को बचाया गया तो उसके चेहरे पर दहशत और सुकून दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ें...कांगो नदी में नाव डूबने से 27 लोगों की मौत, बाकी लोगों की तलाश जारी
80 से अधिक आव्रजकों के डूबने की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 80 से अधिक आव्रजकों के डूबने की आशंका है। इसी सप्ताह लीबिया की राजधानी त्रिपोली से सटे प्रवासियों और शरणार्थियों के एक हिरासत केंद्र पर हुए हवाई हमले में 40 लोग मारे गए।
ट्यूनिशिया के तटरक्षकों ने बताया कि लीबिया से भूमध्य सागर के रास्ते इटली आने का प्रयास कर रहे 86 प्रवासियों में से महज 4 को बचाया जा सका है।
माली के उस युवक ने बताया कि नौका पर गुनिया, आईवरी कोस्ट, माली और बुर्कीना फासो के नागरिक सवार थे। उसने बताया कि नौका पर 4 महिलाएं भी थीं, जिनमें से एक गर्भवती थी और दूसरी के पास छोटा बच्चा था। इनमें से किसी को बचाया नहीं जा सका है।