Afganistan: अफगानिस्तान संकट को लेकर केंद्र सरकार ने बुलाई आज सर्वदलीय बैठक

अफगानिस्तान संकट पर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है...;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-26 10:38 IST

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लोगों में डर है। वहीं, आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा तालिबान के कब्जे वाले शहरों में बिगड़ते हालात पर चर्चा की जाएगी। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर हालातों की जानकारी देंगे।

इन मुद्दों पर देंगे जानकारी

बैठक में विदेश मंत्री अफगानिस्तान से कितने भारतीयों को लाया गया, आगे क्या रणनीति होगी, भारत सरकार तालिबान पर क्या सोच रही है और अफगानिस्तान में मौजूद भारत के निवेश की क्या स्थिति है की जानकारी देंगे।

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रमों बारे में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को जानकारी देने का निर्देश दिया है।

बैठक में ये मंत्री होंगे शामिल

इस बैठक में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहेंगे। अलग-अलग पार्टियों के फ्लोर लीडर्स मीटिंग में शामिल होंगे। बता दें की तालिबान की धमकी से अमेरिका अफगानिस्तान छोड़ने का मन बना चुका है। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है की काबुल एयरपोर्ट का कंट्रोल किसके पास रहेगा।

आज भी 180 लोगों के आने की उम्मीद

आज भी यह उम्मीद लगाई जा रही है की अफगानिस्तान से आज भी 180 लोगों को काबुल से भारत लाया जाएगा। भारत ने इस मिशन का नाम 'ऑपरेशन देवी शक्ति' रखा है।  अमेरिकी केंद्रीय कमान के कर्मी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा संभाल रहे हैं।

800 से अधिक लोगों को वापस बुला चुका है

बता दें कि भारत अबतक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को वापस ला चुका है। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। भारत समेत अलग-अलग देश वहां फंसे अपने लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। भारत समेत अलग-अलग देश वहां फंसे अपने लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News