अफगानिस्तान: हेलमंद में तालिबान के बर्बर हमले में 26 सैनिक एवं सात पुलिसकर्मी मारे गए
प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्ला अफगान ने सोमवार को बताया कि यह हमला सांगीन जिले में शुक्रवार को हुआ था और इसमें 31 सैनिक घायल भी हुए थे। तालिबान ने एक दिन बाद इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
काबुल: अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी हेलमंद प्रांत में सेना की चौकी पर इस सप्ताह के अंत में तालिबान के बर्बर हमले में 26 सैनिक एवं सात पुलिसकर्मी मारे गए। देश के रक्षा मंत्रालय ने हताहतों की जानकारी देने से इनकार कर दिया।
ये भी देखें:घर में रॉकेट गिरने से सात इजराइली घायल
प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्ला अफगान ने सोमवार को बताया कि यह हमला सांगीन जिले में शुक्रवार को हुआ था और इसमें 31 सैनिक घायल भी हुए थे। तालिबान ने एक दिन बाद इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। हमले पर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया।
ये भी देखें:वजन घटाने में मोटे कर्मचारियों की मदद कर रही है यहां की सरकार
अफगान सेना के प्रवक्ता नवाब शाह ने कहा कि सरकारी विमानों ने घिरे हुए सैनिकों तक मदद पहुंचाई और बाद में हेलमंद तक अतिरिक्त बल पहुंचाए गए। उन्होंने हताहतों के बारे में बताने से इनकार कर दिया।
(भाषा)