काबुल : उत्तर अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सुरक्षा बलों के अभियान में कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बदख्शां प्रांत के राघिस्तान जिले में शनिवार की रात एक सुरक्षा चौकी पर हमले को विफल कर दिया, जिसमें छह आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में कोई जवान या नागरिक घायल नहीं हुआ।
सेना के अधिकारी नस्त्रातुल्ला जमशीदी ने कहा कि छह अन्य आतंकवादियों को फरयाब प्रांत में मार गिराया गया। ये आतंकवादी अफगान एयर फोर्स द्वारा दौलताबाद जिले के रहमताबाद गांव में किए गए हवाई हमले में मारे गए।
ये भी देखें:सीरियाई बलों ने होम्स में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ घेरा
उन्होंने कहा, "दौलताबाद, शिरीन तगब व ख्वाजा सब्जपोश जिलों में 'नवेद-3' अभियान चल रहा है।"
तालिबान ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
तालिबानी अपने पारंपरिक कब्जे वाले दक्षिणी व पूर्वी अफगानिस्तान से शांतिपूर्ण माने जाने वाले उत्तरी इलाके की तरफ बढ़े हैं। इस वजह से लड़ाई तेज हुई है।