बिना छुट्टी लिए काम करेंगे अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, सैलरी में लेंगे मात्र 1 डॉलर

अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह सैलरी के तौर पर सिर्फ एक डॉलर रुपए लेंगे। इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि वह बिना छुट्टी लिए हुए क‍ाम करेंगे। यह बातें ट्रंप ने सीबीएस के एक प्रोग्राम ‘‘60 मिनट’’ में एक इंटरव्यू के दौरान कहीं।;

Update:2016-11-14 17:28 IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह सैलरी के तौर पर सिर्फ एक डॉलर लेंगे। इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि वह बिना छुट्टी लिए हुए क‍ाम करेंगे। यह बातें ट्रंप ने सीबीएस न्यूज के एक प्रोग्राम ‘‘60 मिनट’’ में एक इंटरव्यू के दौरान कहीं।

नहीं पता थी अमेरिकी प्रेसिडेंट की सैलरी

ट्रंप ने यह बात स्‍वीकार की कि उन्‍हें इस बात के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी कि अमेरिकी प्रेसिडेंट की सैलरी कितनी होती है। जब उन्‍हें बताया कि यह 400,000 डॉलर प्रतिवर्ष है। इसपर उन्‍होंने इसे लेने से इंकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि वह इसे नहीं लेंगे।



और क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने ?

-मेरे विचार से मुझे एक डॉलर सैलरी लेकर नियम का पालन करना है।

-इसलिए मैं साल में बतौर सैलरी एक डॉलर लूंगा।

-ट्रंप ने कहा कि प्रेसिडेंट बनने के बाद उनके पास बहुत काम है।

-उन्हें बहुत काम करना है और वह यह लोगों के लिए करना चाहता हैं।

-ट्रंप ने इंटरव्‍यू में बताया कि वह राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के हेल्‍थ केयर प्‍लान को बरकरार रखेंगे।

-उन्‍होंने कहा कि वह टैक्‍स को कम करेंगे और हेल्‍थ केयर का ध्‍यान रखेंगे।

Tags:    

Similar News