PAK आर्मी चीफ बाजवा ने पाकिस्तान में ड्रोन हमले के लिए अमेरिका की निंदा की
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कबीलाई इलाके ओराकजई एजेंसी में आतंकवादी ठिकाने पर 'एकतरफा' ड्रोन हमला करने के लिए अमेरिका की कड़ी निंदा की है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कबीलाई इलाके ओराकजई एजेंसी में आतंकवादी ठिकाने पर 'एकतरफा' ड्रोन हमला करने के लिए अमेरिका की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें ... PAKISTAN: ड्रोन हमलों में अमेरिका के खिलाफ केस दर्ज, कार्रवाई की मांग
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को जनरल बाजवा के हवाले से कहा, "ड्रोन हमले जैसी एकतरफा कार्रवाई प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली और पाकिस्तान द्वारा कुशलतापूर्वक किए जा रहे सहयोग व खुफिया जानकारियों को साझा करने की भावना के खिलाफ है।"
बाजवा उत्तरी वजीरिस्तान से लगे ओराकजई एजेंसी के स्पिन थाल इलाके में मंगलवार को हुए ड्रोन हमले का जिक्र कर रहे थे। जनरल बाजवा ने कहा, "पाकिस्तान सेना खुफिया जानकारी साझा करने पर प्रभावी कदम उठाने में सक्षम है।"
यह भी पढ़ें ... MTCR में भारत की एंट्री तय, बेच सकेगा मिसाइलें, खरीद सकेगा अटैक ड्रोन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ड्रोन ने दो मिसाइलें एक परिसर में दागीं, जिसमें दो संदिग्ध आतंकवादी सहित हक्कानी नेटवर्क का नेता अबुबकर मारा गया।
जनरल बाजवा ने बुधवार को कहा कि सेना (आतंकवाद के खिलाफ) अब तक हासिल की गई सफलता को बनाए रखने के प्रयास को जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सेना दूसरे सभी संस्थानों के साथ खड़ी है जो पाकिस्तान को प्रगति व समृद्धि के रास्ते पर ले जाने में मददगार हैं।
--आईएएनएस