Bangladesh Violence Update: ढाका में मंदिर दंगे! लक्ष्मी नारायण की मूर्ति तोड़कर आग लगाई गई
Bangladesh Violence Update: इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि ढाका में नमहट्टा के मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात चरमपंथी मुस्लिमों ने हमला करने के बाद सारी मूर्तियों पर तेल छिड़ककर आग लगा दी है।;
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में स्थित श्री महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी है। बांग्लादेश में लोकतंत्र लुप्त होता जा रहा है और उन्मादी कट्टरवाद लगातार हावी हो रहा है। एक हिंदू परिवार ने अपनी जान बचाने के लिए त्रिपुरा में शरण ली।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया है। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि ढाका के नमहट्टा स्थित इस्कॉन मंदिर में चरमपंथियों की भीड़ ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि ढाका में नमहट्टा के मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात चरमपंथी मुस्लिमों ने हमला करने के बाद सारी मूर्तियों पर तेल छिड़ककर आग लगा दी है। पूरा मंदिर जला दिया गया है। ये मंदिर ढाका जिले के तुराग पुलिस थाने के अंतर्गत धौर गांव में स्थित है। वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोगों पर बढ़ते हमलों पर अमेरिका ने चिंता जताई है। इस्कॉन इन घटनाओं की जानकारी लगातार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को दे रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन इन्हें नहीं रोक रहा है।
बांग्लादेश की जमीन इस समय कट्टरपंथियों के चंगुल में बुरी तरह फंस गई है। ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि कट्टरपंथियों के दबाव में फंसी मुहम्मद यूनुस सरकार ने पाकिस्तान को अपने देश में खुलकर मनमानी करने की छूट दे दी है। इसके बाद वहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने खुलकर खेल शुरू कर दिया है।
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में पाकिस्तान रोहिंग्या शरणार्थियों को आतंकवादी बना रहा है। करीब 250 रोहिंग्याओं को आतंकी बनने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके लिए सऊदी अरब और मलेशिया से करीब 2.8 करोड़ रुपये की फंडिंग हुई है। इन रोहिंग्या आतंकियों को भारत में हमले करने के लिए तैयार किया जा रहा है। ये निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाले बड़े खतरे का संकेत है।
इस बीच अमेरिका में रह रहे हिन्दुओं ने व्हाइट हाउस और शिकागो के करीब अगले दो दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन का एलान किया है। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर किया जा रहा है।